loading...

Saturday, 28 March 2015

सामान्य ज्ञान : अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी


 1. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन शुरू हुई।  -कोलकाता,1984 में
 2. दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कहां है।  -अमेरिका के यनोस्टोन प्रांत के नेशनल पार्क में
3. पहली बार रेडियो कार्यक्रम किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया।  - 1923 में बॉम्बे के रेडियो क्लब द्वारा
 4. सद्दाम हुसैन द्वारा लिखा गया प्रेम कथा आधारित उपन्यास है। - जबीबा एंड द किंग
 5. लेनिन का शव 86 साल से कहां सुरक्षित है। -मॉस्को के म्यूजियम में
6. वर्ष 2011 में ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। -बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स
7. राजस्थान में लागू की गई सबला योजना किससे संबंधित है। - बालिका सशक्तिकरण से
8. राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया।  - जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन
 9. वर्ष 2011 फिल्म फेयर अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री घोषित किया गया है। - शाहरुख खान व काजोल
 10. भारतीय संविधान में कुल अनुच्छेद हैं। - 395
11. शेखावाटी के गांधी किसे कहा जाता है। - बद्रीनारायण सोढाणी को
12. लीलटांस पुरस्तक के रचयिता हैं। - कन्हैया लाल सेठिया
13. ऊंट श्रंगार का वर्णन किस गीत में किया जाता है।  - गोरबंद
14. राजस्थान का खजुराहो कहा जाता है। - किराडू का मंदिर (बाडमेर)
15. राजस्थान का राज्य नृत्य कौनसा है। - घूमर
16. राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे सौंपते हैं। - उपराष्ट्रपति को
17. राज्य सभा का पदेन सभापति कौन होता है।  - उपराष्ट्रपति
18. वर्तमान में भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार हैं। -छह
19. दुनिया का सबसे बड़ा रेल जंक्शन कहां है। - शिकागो
20. करमा कग्यू बौद्ध पंथ के मुखिया व सत्रहवें करमापा कौन हैं। - उग्येन त्रिनले दोरजे
21. हांगकांग स्थित पॉलिटिकल एंड इकोनोमिक रिस्क कंसल्टेंसी लिमिटेड द्वारा हाल ही जारी भ्रष्ट्र देशों की सूची में भारत कौनसे स्थान पर है। -चार
22. भारत ने अब तक कितने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेले हैं। - पांच
23. राजस्थान में किस जगह बाघ संरक्षण प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। - जयपुर के शाहपुरा में
24. किस लेखक ने महात्मा गांधी पर विवादास्पद किताब लिखी है। - जोसेफ लेलीवेंड
 25. राजस्थान के किस होटल को पर्यटन के क्षेत्र में पांच सितारा होटल का पुरस्कार मिला है। - जयपुर के जल महल को
26. राजस्थान का एकीकरण कब हुआ। - तीस मार्च 1949
 27. भारत के प्रथम गृह मंत्री जिन्होंने राजस्थान का उद्घाटन किया। -सरदार वल्लभ भाई पटेल
 28. अक्षय तृतीया किस हिंदी माह में आता है। - वैशाख
 29. राजस्थान एटोमिक पावर स्टेशन कहां है। -रावतभाटा
30. भारत में कितने परमाणु बिजलीघर हैं। - बीस
31. आईएईए के अनुसार कोई भी व्यक्ति साल में कितने रेडिएशन के संपर्क में आता है तो उसे कैंसर का खतरा हो जाता है। - सालभर में 100 मिलिसीवर्ट
 32राजस्थान में सबसे लंबी पगड़ी बनाने का रिकार्ड है? -जोधपुर के एमडी रंगरेज के नाम। इन्होंने 450 मीटर लंबी पगड़ी बनाई।
 33.किस भारतीय साहित्यकार को रूस का पुश्किन पुरस्कार देने की घोषणा हुई है? - आलोक श्रीवास्तव को उनकी पुस्कर आमीन के लिए।
34. कांग्रेस के 125 वर्ष पूरे होने पर कौनसी पुस्तक का प्रकाशन किया गया ? -कांग्रेस एंड द मेकिंग ऑफ द इंडियन नेशन
35. सचिन तेंडुलकर ने 50वां शतक किस देश के खिलाफ बनाया ? - दक्षिण अफ्रीका
36. भारतीय रेल का विश्व में कौनसा स्थान है। - चौथा
 37. खाना बनाने वाली एलपीजी गैस में किसका मिश्रण होता है। - प्रोपेन, ब्यूटेन और पेंटेन
38. पीतल में कौनसी धातुओं का मिश्रण होता है। - जस्ता व तांबा
39. कांसा में किस धातु का मिश्रण होता है। - टिन व तांबा
40. स्टेनलेस स्टील में मिश्रण होता है। - लोहा, क्रोमियम, कार्बन व निकिल

सामान्य ज्ञान व करेन्ट अफेयर  के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे।

अटल बिहारी वाजपेयी भारत रत्न से सम्मानित : समान्य ज्ञान

अटल बिहारी वाजपेयी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 27 मार्च, 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके घर पर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया। भारत रत्न का सम्मान राष्ट्रपति भवन में दिए जाने की परंपरा है, लेकिन बीमारी के चलते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रोटोकॉल से हटकर उन्हें घर जाकर यह सम्मान दिया। 1998 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी बीमारी के चलते काफी समय से सार्वजनिक जीवन से दूर हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। 

ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को जन्मे वाजपेयी पहले जनसंघ फिर बीजेपी के संस्थापक अध्यक्ष रहे। तीन बार प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने, जिनका कांग्रेस पार्टी से कभी नाता नहीं रहा। साथ ही वह कांग्रेस के अलावा के किसी अन्य दल के ऐसे प्रधानमंत्री रहे, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से गहरे से जुडे होने के बावजूद वाजपेयी की एक धर्मनिरपेक्ष और उदारवादी छवि है। उनकी लोकप्रियता भी दलगत सीमाओं से परे है।

करिश्माई नेता, ओजस्वी वक्ता और प्रखर कवि के रुप में प्रख्यात वाजपेयी को साहसिक पहल के लिए भी जाना जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री के रुप में उनकी 1999 की ऐतिहासिक लाहौर बस यात्रा शामिल है, जब पाकिस्तान जाकर उन्होंने वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ लाहौर घोषणा पर हस्ताक्षर किए।

वाजपेयी और प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं स्वतंत्रता सेनानी महामना मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा 24 दिसम्बर को की गई थी। दिलचस्प बात यह है कि वाजपेयी और मालवीय दोनों का जन्मदिन 25 दिसंबर है। वाजपेयी का जन्म इस तारीख को 1924 में और मालवीय का जन्म 1861 को हुआ था।

महामना को मरणोपरांत इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। उनके परिजनों को 30 मार्च को राष्ट्रपति भवन में यह पुरस्कार दिया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मालवीय इस पुरस्कार से नवाजे जाने वाली 44वीं व 45वीं हस्ती हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी-
जन्म : 25 दिसंबर, 1924, ग्वालियर
पिता : श्री कृष्ण बिहारी वाजपेयी
माता : श्रीमती कृष्णा देवी
शिक्षा : स्नातकोत्तर (राजनीति शास्त्र)
राज​नीति : 1957 में पहली बार बलरामपुर, उत्तर प्रदेश लोकसभा सीट से सांसद बने। वे चौथी, 5वीं, 6वीं, 7वीं और फिर 10वीं, 11वीं, 12वीं, 13वीं और 14वीं लोकसभा के सदस्य रहे। वह 1962 और 1986 में दो बार राज्यसभा के लिए भी चुने गए। वह इकलौते ऐसे सांसद हैं, जो भिन्न-भिन्न समय में चार राज्यों–उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली लोकसभा सीटों से चुने गए।
प्रधानमंत्री : 16–31 मई, 1996 एवं 19 मार्च, 1998 से 13 मई, 2004 तक तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। 1994 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का सम्मान मिला। राष्ट्रीय राजनीति के साथ उनका पहला परिचय 1942 में हुआ, जब उन्होंने छात्र जीवन के दौरान 'भारत छोड़ो आंदोलन' में हिस्सा लिया।
राष्ट्रधर्म (मासिक), पांचजन्य (साप्ताहिक) और स्वदेश व वीर अर्जुन (दैनिक) पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया। 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की और संस्थापक अध्यक्ष बने।

भारत रत्न से सम्मानित प्रधानमंत्री-
पंडित जवाहर लाल नेहरू : 1955
लाल बहादुर शास्त्री : 1966 (मरणोपरांत)
इंदिरा गांधी : 1971
मोरारजी देसाई : 1991
राजीव गांधी : 1991 (मरणोपरांत)
अटल बिहारी वाजपेयी : 2014

सामान्य ज्ञान और करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए  हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे।

सामान्य ज्ञान : प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रश्नोत्तरी


1. भारतीय रिजर्व बैंक का एक मुख्य कार्य निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) भारत की विदेश व्यापार नीति तय करना
(B) केंद्रीय बज़ट तैयार कर संसद में पेश करना
(C) भारत सरकार के बैंकर का कार्य करना
(D) शेयर बाजारों पर कम्पनियों की लिस्टिंग की अनुमति देना
(E) विश्व बैंक और IMF आदि में भारत के प्रतिनिधि की नियुक्ति (उत्तर : C)

2. बिल गेट्स तथा पाल एलेन ने माइक्रोसाफ्ट की स्थापना की?
 (A) 1974 (B) 1975 (C) 1976 (D) 1977 (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : B)

3. UNGA का पूरा रूप क्या है?
(A) United Nation's General Assembly (B) Union of National General Assemblies
(C) United Nation's General Association (D) Union of Nations General Association
(E) United Nation's Global Association (उत्तर : A)

4. भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा........से लगी हुई नहीं है।
(A) म्यांमार (B) बंगलादेश (C) पाकिस्तान (D) विएतनाम (E) चीन (उत्तर : D)

5. वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) डॉ. वाई. वी. रेड्डी (B) डॉ. बिमल जालान (C) डा॰ रघुराम राजन
(D) डॉ. डी. सुब्बाराव (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : C)

6. बंगलादेश की मुद्रा निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) दीनार (B) यूरो (C) डॉलर (D) रुपया (E) टका (उत्तर : E)

7. निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) का सदस्य है?
(A) बंगलादेश (B) USA (C) पाकिस्तान (D) लीबिया (E) चीन (उत्तर : D)

8. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने निम्नलिखित में से कौनसी किताब लिखी है?
(A) दि कॉल ऑफ नेशन (B) माई स्टोरी (C) एज आई थिंक
(D) माई प्रेसिडेंसियल इयर्स (E) इंडिया-माई-ड्रीम्स (उत्तर : E)

9. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) बाइचुंग भूतिया (B) मायुखा जॉनी (C) पंकज अडवानी
(D) वी.वी.एस. लक्ष्मण (E) विजेन्दर सिंह (उत्तर : D)

10. भारत की प्रसिद्ध फार्मा कंपनी निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) लार्सन एण्ड टुब्रो (B) DLF लि. (C) विप्रो (D) रेनबक्सी (E) ग्रासिम इंडस्ट्रीज (उत्तर : D)

11. ‘SAFTA’.......सदस्यों के बीच व्यापार संबंधी करार है।
(A) G - 8 (B) NATO  (C) SAARC  (D) G - 20 (E) BRICS (उत्तर : C)

12. श्री मनोहर लाल खट्टर.........के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं।
(A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) हरियाणा (D) छत्तीसगढ़ (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : C)

13. कुछ प्राइवेट कंपनियां भारत में बैंक खोलना चाहती हैं। निम्नलिखित में से कौनसा संगठन उन्हें लाइसेंस जारी करेगा?
(A) कंपनी रजिस्ट्रार (B) कारपोरेट कार्य मंत्रालय (C) भारतीय बैंक संघ
(D) भारतीय रिजर्व बैंक (E) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (उत्तर : D)

14. भारत में सरकारी क्षेत्र के प्रमुख का पदनाम सामान्यतः........होता है।
(A) प्रेसिडेंट (B) CAG  (C) CVC (D) वाइस-प्रेसिडेंट (E) अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (उत्तर : E)

15. निम्नलिखित में से कौनसी प्राइवेट बैंक की शाखाएं भारत में विभिन्न राज्यों में हैं?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा (B) साउथ इंडियन बैंक (C) बैंक ऑफ इंडिया
(D) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (E) कार्पोरेशन बैंक (उत्तर : B)
उत्तर : (B)

16. जल संरक्षण की निम्नलिखित में से कौनसी पद्धति का प्रचलन भारत के बहुत से भागों में हैं?
(A) वर्षा जल संचय (B) नहर (C) तालाब (D) ट्यूब वेल (E) ये सभी (उत्तर : C)

17. निम्नलिखित में से कौन जाना हुआ अर्थशास्त्री है?
(A) एस. राधाकृष्णन (B) जे.सी. बोस (C) थोमस माल्थुस
(D) जॉन मिल्टन (E) रवीन्द्रनाथ टागोर (उत्तर : C)

18. रालेगन सिद्धि .......का एक प्रसिद्ध गाँव है।
(A) गुजरात (B) महाराष्ट्र (C) बिहार (D) उत्तर प्रदेश (E) कर्नाटक (उत्तर : B)

19. संगठन ‘BARC’ का संबंध.........के क्षेत्र से है।
(A) परमाणु ऊर्जा (B) अंतरिक्ष अनुसंधान (C) बैंकिंग और वित्त  (D) कृषि  (E) खेलकूद (उत्तर : A)

20. निम्नलिखित में से किसका संबंध खेलकूद से है?
(A) शाहिद कपूर (B) अपर्णा पोपट (C) बरखा दत्त (D) निर्मल वर्मा (E) मिलिंद देवरा (उत्तर : B)

21. निम्नलिखित में से क्या एक धातु नहीं है?
(A) आयोडीन (B) ऐलुमिनियम (C) लोहा (D) तांबा (E) जिंक (उत्तर : A)

22. निम्नलिखित में से क्या तिलहन नहीं है?
(A) एरंड (B) धान (C) सरसों (D) मूंगफली (E) रेपसीड (उत्तर : B)

23. निम्नलिखित में से क्या एक देश का नाम है?
(A) दलासी (B) पोर्तुगीस (C) फ्रेंच (D) जार्जिया (E) डोबरा (उत्तर : D)

24. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक रोजगार निर्माण योजना निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) कुटीर ज्योति (B) भारत निर्माण (C) निर्मल ग्राम (D) मनरेगा  (E) आशा (उत्तर : D)


25. भारत में शाखाओं और कार्यालयों वाला एक विदेशी बैंक निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) एक्सिस बैंक (B) सिंडीकेट बैंक (C) ICICI बैंक (D) बार्कलैस (E) फेडरल बैंक (उत्तर : D)

26. साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए निम्नलिखित में से कौनसा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) पुलित्जर पुरस्कार (B) कलिंग पुरस्कार (C) कालिदास सम्मान
(D) अशोक चक्र (E) कीर्ति चक्र (उत्तर : A)

27. निम्नलिखित में से किस बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है?
(A) बैंक ऑफ इंडिया (B) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (C) इलाहाबाद बैंक
(D) सिंडीकेट बैंक (E) पंजाब नेशनल बैंक (उत्तर : C)

28. पद ‘e-banking’ में अक्षर ‘e’ क्या दर्शाता है?
(A) essential  (B) economic (C) electronic  (D) expansion (E) exclusive (उत्तर : C)

29. बैंकिंग/वित्त के विश्व में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग नहीं है?
(A) हेमिस्फीयर (B) रिसीवेबल (C) अल्टर्ड चेक (D) लायाबिलिटी (E) डेबिट कार्ड (उत्तर : A)

30. खेलकूद में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग होता है?
(A) एप्रिसियेशन (B) फैक्टर (C) बैक स्पिन (D) ओवर दि काउंटर (E) फाइन ट्यूनिंग (उत्तर : C)

31. निम्नलिखित में से किस ट्रोफी/कप का संबंध फुटबॉल के खेल से है?
(A) डेविस कप (B) आगा खान कप (C) रणजी ट्रोपी
(D) विंबलडन ट्रॉफी (E) मर्डेका कप (उत्तर : E)

32. श्री व्लादिमीर पुतिन.............के वर्तमान राष्ट्रपति हैं।
(A) जर्मनी (B) रूस (C) इटली (D) पुर्तगाल (E) फ्रांस (उत्तर : B)

33. निम्नलिखित में से क्या एक सब्जी है?
(A) सेब (B) संतरा (C) अमरूद (D) आलू (E) अंगूर (उत्तर : D)

34. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी शामिल किए जाते हैं?
(A) 5 (B) 8 (C) 10 (D) 12 (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : E)

35. निम्नलिखित में से कौन एक लेखक नहीं है?
(A) दीपिका पदुकोण (B) चेतन भगत (C) विक्रम सेठ (D) विक्रम चंद्र (E) किरण देसाई (उत्तर : A)

36. भारत के सबीर भाटिया ने किस फ्री ईमेल सेवा को जन्म दिया ?
(A) YG mail (B) Yahoo mail  (C) G mail  (D) Hotmail (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : D)

37. हाल ही में शब्बीर अली को ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया था। उसका संबंध..........के खेल से है।
(A) फुटबॉल (B) बैडमिंटन (C) लॉन टेनिस (D) क्रिकेट (E) हॉकी (उत्तर : A)

38. मणिपुर की राजधानी निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) गुवाहाटी (B) दिसपुर (C) इटानगर (D) कोहिमा (E) इम्फाल (उत्तर : E)

39. भारतीय वायुसेना दिवस...........को मनाया जाता है।
(A) 29 अक्टूबर  (B) 19 अक्टूबर (C) 9 नवंबर (D) 19 नवंबर  (E) 8 अक्टूबर (उत्तर : E)

40. सामान्यतः हम बैंक में........जैसा प्रभाग/विभाग नहीं देखते हैं।
(A) ऋण प्रभाग (B) भुगतान प्रभाग (C) रसीद (D) ग्राहक संबंध (E) इंटेन्सिव केयर यूनिट (उत्तर : E)

41. किस प्रकार की मिट्टी को कपास की मिट्टी (cotton soil) कहते हैं क्योंकि यह कपास उगाने के लिए अच्छी होती है?
(A) एलुवियल मिट्टी (B) लाल मिट्टी (C) रेगुर मिट्टी (D) लैटराइट मिट्टी (E) रेत (उत्तर : C)

42. भारत की एक प्रमुख नदी निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) कोंगो (B) गोदावरी (C) वोल्गा (D) एमेजोन (E) नाइल (उत्तर : B)

43. हर वर्ष........को ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाता है।
(A) 10 अक्टूबर (B) 16 सितंबर (C) 16 नवंबर (D) 10 नंवबर (E) 15 दिसंबर (उत्तर : B)

44. स्टीव जॉब्स का संबंध..........के क्षेत्र से था।
(A) कंप्यूटर (B) संगीत (C) फिल्म (D) खेलकूद (E) राजनीति (उत्तर : A)

45. साहित्य में नोबेल पुरस्कार पाने वाला टोमस ट्रांस्ट्रोमर निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखता है?
(A) रशियन (B) इटालियन (C) स्वीडिश (D) फ्रेंच (E) जर्मन (उत्तर : C)

46. कौनसा देश G-8 का सदस्य नहीं है?
(A) कनाडा (B) भारत (C) फ्रांस (D) जर्मनी (E) जापान (उत्तर : B)

47. ग्रामीण गरीबों को बैंकिंग सेवाएं देने और वित्तीय समावेशन की दिशा में एक प्रयास के लिए निम्नलिखित में से कौनसी योजना आरंभ की गई है?
(A) स्वाभिमान (B) ASHA (C) स्वावलंबन (D) भारत निर्माण (D) जागो ग्राहक जागो (उत्तर : A)

48. निम्नलिखित में से कौन भारत का वर्तमान उपराष्ट्रपति है?
(A) श्री एल.के. अडवाणी (B) श्री एम. हमीद अन्सारी (C) श्री सईद नकवी
(D) श्री मुख्तार अब्बास नकवी (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : B)

49. जापान की मुद्रा कौनसी है?
(A) युआन (B) दीनार (C) यूरो (D) डॉलर (E) येन (उत्तर : E)

50. 1. सन् 1964 में किसके द्वारा माउस का अविष्कार किया गया?
(A) टिम बर्नस ली (B) अजय वी. भट्ट (C) डॉ. डगलस इंजेलबार्ट
(D) क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स  (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : C)

फेसबुक पर हमे ज्वा इन करने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करे।

सामान्य ज्ञान प्रश्नावली – प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रश्न-उत्तर


1. निम्नलिखित में से कौन–सा एक भारत के लिए अन्तर्राष्ट्रीय वायुयान पहचान चिन्ह (पंजीकरण पूर्वप्रत्यय) है?
(A) AT (B) VT (C) IX (D) VX
Ans : (B)

2. कन्टेनर कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड निम्नलिखित मंत्रालयों में से किसके अधीनस्थ उपक्रम है?
(A) पोत अधीनस्थ मंत्रालय (B) भारी उधोग और लोक उधम मंत्रालय (C) रेल मंत्रालय (D) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
Ans : (C)

3. एशिया में किस देश के पास सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भण्डार है?
(A) जापान (B) ताइवान (C) सिंगापुर (D) चीन
Ans : (D)

4. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नाभिकीय शक्ति केन्द्र है?
(A) कोराडी (B) रावतभाटा (C) रामगुंडम (D) तालचेर
Ans : (B)

5. निम्नलिखित में से कौन–सा एक, संयुक्त राष्ट्र का सहस्त्राबिद विकास लक्ष्य नहीं है?
(A) अति दरिद्रता को उन्मूलित करना (B) जन्म–दर एवं मृत्यु–दर को कम करना
(C) मातृ स्वास्थ्य में सुधार करना (D) लिंग समानता को संवर्धित करना
Ans : (B)

6. नोबेल शान्ति पुरस्कार के लिए विजेताओं का चयन करने वाली समिति किस देश में विधमान है?
(A) नॉर्वे (B) स्वीडन (C) फिनलैण्ड (D) डेन्मार्क
Ans : (B)

7. वैज्ञानिक और औधोगिक अनुसन्धान परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति (B) भारत के उपराष्ट्रपति (C) भारत के प्रधानमंत्री (D) विज्ञान तथा प्रौधोगिकी के केन्द्रीय मंत्री
Ans : (C)

8. केन्द्रीय जल और विधुत अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) खड़कवासला (B) सीलेरू (C) जामनगर (D) श्रीसैलम
Ans : (A)

9. प्रोजेक्ट एण्ड डेवेलपमेन्ट इण्डिया  लिमिटेड किस क्षेत्र में मुख्यत: अभिकल्पना अभियानित्रकी, प्रापण तथा निर्माणचालू करने से सम्बद्ध है?
(A) औषधीय संयन्त्र (B) पेट्रोलियम परिष्करणशाला तथा चीनी मिल
(C) पोत–निर्माण यार्ड (D) उर्वरक तथा समवर्गी रासायनिक संयन्त्र
Ans : (D)

10. वैज्ञानिक तथा औधोगिक अनुसन्धान परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति (B) भारत के उपराष्ट्रपति
(C) भारत के प्रधानमंत्री (D) विज्ञान तथा प्रौधोगिकी के केन्द्रीय मंत्री
Ans : (C)

11. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्बन्धित है?
(A) रेलवे संकेतन (B) नौसंचालन (C) ऑफसेट मुद्रण (D) इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन
Ans : (C)

12. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले सुखमृत्यु को वैध किया?
(A) आस्ट्रिया (B) स्विटजरलैण्ड (C) नीदरलैण्ड (D) कनाडा
Ans : (C)

13. सार्विक उत्पाद कूट (UPC) का अंगीकरण किसके लिए किया गया है?
(A) भवनों में अग्नि–सुरक्षा कूट (B) भूकम्प–प्रतिरोधी भवनों के लिए कूट
(C) बार कूट (D) खाध पदार्थो में मिलावट की रोकथाम के लिए
Ans : (C)

14. अंतर्राष्ट्रीय तापनाभिकीय प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) परियोजना निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर बनाई गई?
(A) उत्तरी स्पेन (B) दक्षिणी फ्रांस (C) पूर्वी जर्मनी (D) दक्षिणी इटली
Ans : (B)

15. निम्नलिखित में से कौन–सा सर्वाधिक ऊँचाई पर है?
(A) अन्नपूर्णा (B) गोवा (C) धौलागिरि (D) नन्दा देवी
Ans : (C)

16. निम्नलिखित राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में से किस एक में राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान स्थित है?
(A) केरल (B) गोवा (C) हिमाचल प्रदेश (D) दमन और दीव
Ans : (B)

17. प्रसिद्ध कम्पनी सुलजान निम्नलिखित में से किस एक कार्य क्षेत्र से सम्बद्ध है?
(A) तेल अन्वेषण (B) दूरसंचार (C) पवन ऊर्जा (D) पेट्रोकेमिकल
Ans : (C)

18. OTEC का पूरा रूप है–
(A) ओशन थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन (B) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन
(C) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कन्वेन्शन (D) ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन
Ans : (D)

19. निम्नलिखित राष्ट्रीय उधानवन्यजीव अभयारण्य में से कौन–सा जबलपुर तथा नागपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 के समीप स्थित है?
(A) बांधवगढ़ (B) पन्ना (C) पेन्छ (D) तडोबा
Ans : (C)

20. पृथ्वी के नौसेना–रूपान्तर, पृथ्वी III का परास कितना है–
(A) 100 किमी. (B) 150 किमी. – 200 किमी. (C) 250 किमी. – 300 किमी. (D) 400 किमी.
Ans : (C)

21. ‘बिल तथा मेलिंडा गेटस फाउंडेशन द्वारा स्थापित भारत के लिए कार्यक्रम ‘AVAHAN’ किसके प्रतिरोध के लिए कार्यरत है?
(A) डेंगू (B) पोलियो (C) एच. आई. वी.एडस (D) फाइलेरिया
Ans : (C)

22. प्रथम विश्व युद्ध छिड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) आर्कडयूक फ्रांसिस फर्डिनैन्ड की हत्या (B) लेनिन को कारावास
(C) अमेरिका की विश्व पर प्रभुता की आकांक्षा (D) लायड जार्ज का अचानक निधन
Ans : (A)

23. मोती पोताश्रय (Pearl Harbour) जहाँ अमेरिकी पेसिफिक पोतसमूह ठहरा हुआ था, उस पर जापानियों ने कब आक्रमण किया?
(A) 1935 में (B) 1939 में (C) 1941 में (D) 1944 में
Ans : (C)


24. शब्द–संक्षेप डब्ल्यू. एल. एल. (WLL) का पूर्ण रूप है–
(A) वायरलेस इन लोकल लूप (B) वाकिंग लूप लाइन (C) वाकिंग लूप लाइन (D) वायरलेस लैंड लाइन
Ans : (A)

25. संकेताक्षरों टी. आर. पी. से अभिप्राय है–
(A) टेकनिकल रिसर्च प्रोजेक्ट (B) ट्रेड–रिलेटेड प्रोसीजर्स (C) टैक्स–रिलेटेड प्रोटोकाल्स (D) टेलीविजन रेटिंग प्वाइन्ट
Ans : (D)

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक परज्वाइन करे।

मानव विकास सूचकांक


मानव विकास सूचकांक की परिभाषा:
यह शिक्षा, आय व जीवन प्रत्याशा का मिला सांख्यिकीय रूप है जो कि राष्ट्रों के मानव विकास के लिए चार स्तर पर विभाजित करता है.
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने 2010 में मानव विकास के आकलन के लिए कुछ नये सूचियाँ प्रदान की हैं.

निम्न 3 सूचियाँ इस प्रकार हैं :
- जीवन प्रत्याशा सूची
- शिक्षा
- आय
इस प्रकार अब मानव विकास सूचकांक उपर दिए गये तीनों सूचियों की ज्यमितीय गणना होती है.

उत्पत्ति

मानव विकास सूचकांक को सर्वप्रथम महबूब-उल-हक द्वारा बननाया गया जिसे बाद में अमर्त्य सेन द्वारा आगे बढ़ते हुए 1990 में यूएनडीपी द्वारा जारी किया गया.

अंतर सामंजस्य (इनेक्वालिटी- अड्जस्टमेंट) मानव विकास सूचकांक:

मानव विकास सूचकांक राष्ट्र के मानव विकास का औसत होता है जो कि मूलतः 3 सूचियों पर आधारित रहता है, शिक्षा, आय व स्वास्थ्य. सभी अन्य औसत की तरह ही यह भी जनसंख्या में उपस्थित असमानता को छिपाता है.

दो राष्ट्रों के मध्य अगर भिन्न भिन्न वितरण के बाद भी औसत के समय अंतर नहीं रह जाता. मानव विकास सूचकांक राष्ट्रों के शिक्षा, आय व स्वास्थ्य का औसत ही नहीं बताता बल्कि यह जनसंख्या में फैले सभी वितरण पर ध्यान आकर्षित करता है जो की एक स्तर पर आसमान हों.

फेसबुक पर हमे ज्वाइन करने के लिये कृपया यहाँ क्लिक करे।

भूमि अधिग्रहण विधेयक


भारत में 2013 क़ानून के पास होने तक भूमि अधिग्रहण का काम मुख्यत: 1894 में बने क़ानून के दायरे में होता था. लेकिन मनमोहन सरकार ने मोटे तौर पर उसके तीन प्रावधानों में बदलाव कर दिए थे. ये भूमि अधिग्रहण की सूरत में समाज पर इसके असर, लोगों की सहमति और मुआवज़े से संबंधित थे. पिछले साल दिसंबर में मोदी सरकार ने एक अध्यादेश लाया. यूपीए के भूमि अधिग्रहण कानून में कुछ बदलाव करते हुए. लेकिन विपक्ष को ये बदलाव खटक रहे हैं. आइए, जानते हैं इस बिल से जुड़ी बारीकियों के बारे में-

1. समाज पर असर वाले प्रावधान को ख़त्म किया गया है
सोशल इंपैक्ट असेसमेंट की मदद से ये बात सामने आ सकती थी कि भूमि लिए जाने से वहां के समाज पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि भूमि अधिग्रहण का असर सिर्फ बड़े किसानों या जमीन मालिकों पर ही नहीं होता, छोटे किसान और मजदूर भी वहां होते हैं, जो वर्षों से उस जमीन पर काम कर रहे होते हैं. यदि जमीन ले गई तो वे क्या करेंगे, कहां रहेंगे.

2. लोगों की रज़ामंदी हासिल करने से छुटकारा
2013 के क़ानून में एक प्रावधान रखा गया था लोगों से सहमति लेने का. सरकार और निजी कंपनियों के साझा प्रोजेक्ट में प्रभावित जमीन मालिकों में से 80 फीसदी की सहमति जरूरी थी. सरकारी परियोजनाओं के लिए ये 70 प्रतिशत था. नए क़ानून में इसे ख़त्म कर दिया गया है. रक्षा, ग्रामीण बिजली, ग़रीबों के लिए घर और औद्योगिक कॉरीडोर जैसी परियोजनाओं में 80 फीसदी लोगों के सहमिति की आवश्यकता नहीं होगी.

3. नहीं बढ़ा मुआवज़ा
संशोधन में भी मुआवज़े की दर को पहले जैसा ही रखा गया है. जमीन की कीमत के बाजार मूल्य का ग्रामीण इलाकों में चार गुना और शहरों में दोगुना. फर्क सिर्फ इस बात का है कि सामाज पर पड़ने वाले असर के प्रावधान को खत्म करके सरकार ने मुआवजे की सीमा सिर्फ उन्हीं लोगों तक सीमित कर दी है, जिनके नाम जमीन है. जबकि पुराने कानून में ऐसे सभी लोगों को मुआवजा देने का प्रावधान था, जो उस जमीन पर निर्भर हैं.

4. जमीन बंजर हो या उपजाऊ फर्क नहीं पड़ेगा
सरकार ने जिन पांच सेक्टरों को प्राथमिकता की सूची में डाला है, उनके लिए जमीन अधिग्रहण करते वक्त यह नहीं देखा जाएगा कि वह जमीन बंजर है या उपजाऊ. जैसा कि सिंगूर के मामले था. अब बिना कोई पूछताछ के उसे सरकार ले लेगी.

5. 13 और कानूनों को भूमि अधिग्रहण में शामिल कर लिया
इस कदम को किसानों के पक्ष में माना जा रहा है. देश में 13 कानून और हैं, जिनके तहत जमीन तो अधिग्रहित की जाती है. लेकिन मुआवजे और पुनर्वास की कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी. अब भूमि अधिग्रहण कानून के तहत ऐसे सभी मामलों में मुआवजा दिया जाएगा और पुनर्वास कराया जाएगा. जिन मामलों में इसका फायदा मिलेगा, वे हैं नेशनल हाईवे एक्ट, एटॉमिक एनर्जी एक्ट, पेट्रोलियम एंड मिनरल पाइप लाइंस एक्ट, इलेक्‍ट्रिसिटी एक्ट आदि.


भूमि अधिग्रहण विधेयक (बिल) क्या है?


भूमि अधिग्रहण विधेयक ज़मीन के अधिग्रहण और पुनर्वास के मामलों को एक ही क़ानून के तहत लाए जाने की योजना है। वर्ष 2013 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने संसद में भूमि अधिग्रहण बिल पास किया था। जिसमें किसानों के हित के लिए कई निर्णय लिए गये थे। फिलहाल भारत में जमीन अधिग्रहण 1894 में बने कानून के तहत होता है।

29 अगस्त, 2013 को लोकसभा से पारित होने के बाद इस विधेयक को 4 सितंबर, 2013 को राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई। राज्यसभा में बिल के पक्ष में 131 और विरोध में 10 वोट पड़े वहीं लोकसभा में 216 पक्ष में और 19 मत विरोध में पड़े थे।

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह विधेयक 119 साल से चल रहे ब्रिटिश हुकुमत वाले भूमि अधिग्रहण बिल की जगह ले लेगा। एक सदी से चल रहे भूमि अधिग्रहण बिल की कई खामियां को इसमें सुधारा गया है।

आइये अब जा‍नते हैं, यूपीए सरकार और मोदी सरकार के अध्यादेश में अंतर क्या है?

यूपीए सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश
जबरन अधिग्रहण नहीं – किसानों की जमीन के जबरन अधिग्रहण की इजाजत नहीं देता था। इसके लिए गांव के 70 प्रतिशत किसानों की सहमति जरूरी थी।

5 वर्ष तक इस्तेमाल नहीं करने पर भूमि वापसी का प्रावधान – अधिग्रहित भूमि पर अगर 5 वर्ष में विकास नहीं हुआ तो वही भूमि फिर से किसानों को वापस मिलने की भी व्यवस्था की गई थी।

बंजर भूमि का ही अधिग्रहण – बहुफसली सिंचित भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा सकेगा। जमीन के मालिकों और जमीन पर आश्रितों के लिए एक विस्तृत पुनर्वास पैकेज की व्यवस्था की गई थी।

अधिग्रहण के खिलाफ किसान कोर्ट जा सकते थे – 2013 के कानून में यह व्यवस्था की गई थी कि अगर किसी ज़मीन के अधिग्रहण को कागज़ों पर 5 साल हो गए हैं, सरकार के पास जमीन का कब्जा नहीं है और मुआवज़ा नहीं दिया गया, तो मूल मालिक ज़मीन को वापस मांग सकता है।

मोदी सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश

2014 में आयी मोदी सरकार ने एक नया अध्यादेश जारी किया और 2013 के कानून की कई व्यवस्था को बदलते हुए नये संसोधन किये–

सहमति जरूरी नहीं – अब किसानों की सहमति जरूरी नहीं। नए कानून में इसे ख़त्म कर दिया गया है।

भूमि वापसी का कोई प्रावधान नहीं – अगर सरकार ने जमीन लेने की घोषणा कर दी और उस भूमि पर कोई काम शुरू हो या नहीं यह जमीन सरकार की हो जाएगी।

उपजाऊ एवं सिंचित भूमि का भी अधिग्रहण – यूपीए सरकार में यह व्यवस्था थी कि सरकार खेती योग्य जमीन नहीं ले सकती लेकिन नये अध्यादेश के मुताबिक सरकार खेती लायक और उपजाऊ जमीन भी ले सकती है।

अधिग्रहण के खिलाफ किसान कोर्ट नहीं जा सकते हैं – अगर सरकार किसी की जमीन ले लेती है तो वह इसके खिलाफ किसी भी कोर्ट में सुनवाई के लिये नहीं जा सकता।

फेसबुक पर हमे ज्वाइन करने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करे।

रेल बजट 2015-16 की खास घोषणाएं


रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 26 फरवरी, 2015 को संसद में 2015-16 के लिए अपना पहला रेल बजट पेश किया। इसमें उन्होंने यात्रियों पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया और न ही किराए में काई बढ़ोतरी की, लेकिन नई ट्रेनों की भी घोषणा नहीं की गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में यात्री सुविधाएं को और बढ़ाने पर जोर दिया।

रेल बजट 2015-16 की खास घोषणाएं इस प्रकार है–
- रेल बजट में यात्री किराये में कोई बढ़ोत्तरी नही की गई
- वित्त वर्ष 2016 में रेलवे की क्षमता बढ़ाने के लिए 96,182 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
- ट्रेनों और प्लेटफॉर्म की सफाई के लिए अलग से स्वच्छता विभाग बनाने की योजना
- 650 रेलवे स्टेशनों पर 17 हजार नए टायलेट बनाए जाएंगे
- यात्रियों की शिकायतों के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 138 और सुरक्षा के लिए नंबर 182 जारी किया जाएगा
- 108 गाडि़यों में ई-कैटरिंग सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे
- अशक्त लोगों के लिए व्हील चेयर भी ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा देने का प्रस्ताव
- लोकल टिकट वेंडिंग मशीन की संख्या बढ़ाने के साथ वॉटर वेंडिंग मशीन भी लगाने का प्रस्ताव
- देश के 400 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
- यात्री अब 60 दिन की जगह 120 दिन पहले अपनी टिकट बुक करा सकेंगे
- 10 स्टेशनों पर सेटेलाइट सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा
- नौ रेल मार्गों पर 160 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की घोषणा
- मानव रहित 3438 फाटक खत्म होंगे, बिना गार्ड वाले फाटक पर अब अलार्म बजेगा
- रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जायेगा
- स्टेशन और गाड़ियों को कंपनियों के नाम दिये जाएंगे, कंपनियों को इसके लिए रेलवे को पैसा देना होगा
- इसी वर्ष दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन प्लान लागू किया जाएगा
- जनरल बोगियों में भी मोबाइल चार्ज की सुविधा देने के साथ स्लीपर में चार्जिंग प्वाइंट बढाए जाएंगे
- अब सेना जवानों को टिकट के लिए वारंट दिखाने की जरूरत नहीं होगी
- कई भारतीय भाषाओं में ई-टिकट पोर्टल शुरू किए जाएंगे
- बिना रिजर्वेशन वाली टिकटों के लिए 'ऑपरेशन 5 मिनट' शुरू किया जाएगा, जिसमें 5 मिनट पहले टिकट लिया जा सकता है
- उत्तर-पूर्व को भी दिल्ली से जोड़ने के लिए ट्रेन चलाने की घोषणा
- अगले पांच वर्षों में रेलवे में 8.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य
- रेल की दैनिक यात्रा परिवहन क्षमता को 2.1 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ करने की योजना
- गाडि़यों को तेज चलाने जिससे यात्रियों का 20 प्रतिशत समय बचेगा की योजना
- माल ढुलाई क्षमता को बेहतर कर और इसे बढ़ाया जाएगा
- आईआरसीटीसी वेबसाइट पर पसंदीदा खाना ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा
- रेलवे की हालत सुधाने के लिए सांसद निधि से भी पैसा लिया जाएगा
- बड़े स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने के लिए 120 करोड़ रुपये का प्रावधान
- कागज रहित (पेपरलेस) टिकटिंग सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव
- बहु-भाषा ई-टिकटिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा
- रेलवे की ढुलाई क्षमता को एक अरब टन से बढाकर 1.5 अरब टन किया जाएगा
- रेलवे की यात्री क्षमता 21 मिलियन से बढ़ाकर 30 मिलियन करने का लक्ष्य
- ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने, पटरियों को चौड़ा करना और विद्युतीकरण मुख्य फोकस
- नई ट्रेनों का एलान अभी नहीं होगा, समीक्षा के बाद नई ट्रेनों का एलान होगा।

फेसबुक पर हमे ज्वाइन करने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करे।

आम बजट 2014-15 के मुख्य बिन्दु


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्तीय वर्ष 2015-16 का आम बजट लोकसभा में 28 फरवरी, 2015 को पेश किया। आम बजट 2015-16 के मुख्य बिदुं इस प्रकार हैं–


आम बजट 2014-15 के सभी मुख्य बिन्दु पढ़े
● इनकम टैक्‍स छूट सीमा में कोई बदलाव नहीं, पुराना टैक्‍स स्‍लैब ही लागू होगा।
● कॉरपोरेट टैक्‍स दर को अगले 4 साल में घटाकर 30 फीसदी से 25 फीसदी किया जाएगा।
● प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश के बीच अंतर को समाप्त किया जायेगा।
● श्रीकृष्ण समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद भारतीय वित्तीय संहिता संसद में पेश की जायेगी
● सार्वजनिक ऋण प्रबंधन एजेंसी की स्थापना करके भारतीय बांड बाजार को और व्यापक बनाया जायेगा
● पूंजी प्रवाह पर सरकार को स्पष्ट नियंत्रण देने के लिए विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून में संशाधन किया जायेगा
● पीपीपी माडल की समीक्षा की जायेगी और कारोबार करने को सुगम बनाया जायेगा
● नये कर प्रस्तावों से 15,068 करोड़ रूपये के राजस्व की प्राप्ति का अनुमान ।
● व्यक्गित करदाताओं को सालाना 4,44,200 रूपये की आय पर विभिन्न प्रावधानों के तहत छूट उपलब्ध होगी।
● पेंशन योजना में सालाना 50 हजार रूपये तक के योगदान पर कर छूट। कर्मचारियों की मासिक परिवहन भत्ता कर छूट को 800 रूपये से बढ़ाकर 1600 रूपये किया गया ।


सस्ता हुआ :  चमड़े का समान, 1000 रुपए उपर चमड़ का समान सस्ता होगा। विदेश से आने वाले कलपुर्जे सस्ता होगा।

महंगा हुआ : सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, सर्विस टैक्स महंगा होगा, सर्विस टैक्स बढ़ाकर 12.36% से बढ़ाकर 14% किया गया। एसी रेस्टोरेंड में खाना, पार्लर जाना, कुरियर भेजना, क्रेडिट कार्ड और डेविट कार्ड से भुगतान करना, अस्पताल में इलाज कराना, घर खरीदना, हवाई यात्रा, फोन बिल, केवल TV और वाईफाई  भी महंगा।

● इनकम टैक्‍स छूट सीमा में कोई बदलाव नहीं, पुराना टैक्‍स स्‍लैब ही लागू होगा।
● कॉरपोरेट टैक्‍स दर को अगले 4 साल में घटाकर 30 फीसदी से 25 फीसदी किया जाएगा।
● प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश के बीच अंतर को समाप्त किया जायेगा।
● सार्वजनिक ऋण प्रबंधन एजेंसी की स्थापना करके भारतीय बांड बाजार को और व्यापक बनाया जायेगा
● पूंजी प्रवाह पर सरकार को स्पष्ट नियंत्रण देने के लिए विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून में संशाधन किया जायेगा
● पीपीपी माडल की समीक्षा की जायेगी और कारोबार करने को सुगम बनाया जायेगा
● नये कर प्रस्तावों से 15,068 करोड़ रूपये के राजस्व की प्राप्ति का अनुमान ।
● व्यक्गित करदाताओं को सालाना 4,44,200 रूपये की आय पर विभिन्न प्रावधानों के तहत छूट उपलब्ध होगी।
● पेंशन योजना में सालाना 50 हजार रूपये तक के योगदान पर कर छूट। कर्मचारियों की मासिक परिवहन भत्ता कर छूट को 800 रूपये से बढ़ाकर 1600 रूपये किया गया ।
● स्वच्छ भारत कोष और गंगा सफाई कोष में दान करने पर शत प्रतिशत कर छूट का प्रस्ताव।
● स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर आयकर कटौती की सीमा 15 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार रूपये करने का प्रस्ताव, बुजुर्गो के मेडिकल खर्च पर 30 हजार रूपये तक कर कटौती।
● केंद्रीय उत्पाद शुल्क की दर बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत, सेवा कर की दर 14 प्रतिशत करने का प्रस्ताव
● कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र की दूसरी इकाई 2015.16 में परिचालन में आ जायेगी, 4000,  4000 मेगावाट क्षमता के पांच अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट स्थापित किये जायेंगे
● सम्पत्ति कर समाप्त, एक करोड़ रूपये से अधिक की आय वाले व्यक्तियों पर दो प्रतिशत का अतिरिक्त अधिभार
● कालाधन पर जुर्माला कर देनदारी का 300 प्रतिशत लगाया जायेगा, कर चोरी करने वाले मामलों सुलझाने के लिए निपटान आयोग में नहीं जा सकेंगे
● सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियम (गार) का क्रियान्वयन दो साल के टाला गया।
● इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, व्यक्तिगत कारदाताओं को कर छूट मिलती रहेगी, एक लाख रूपये से अधिक के सौदों पर पैन का उल्लेख जरूरी, बेनामी कारोबार पर अंकुश के लिए विधेयक चालू संसद सत्र में लाया जायेगा
● कालाधन छिपाने पर 10 साल तक की कैद, विदेशी सम्पत्तियों को छिपाने वालों को जेल की कठोर सजा सहित कर चोरी के खिलाफ और सख्त होंगे कानून
● कारपोरेट कर की दर चार साल में 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत लायी जायेगी
● 2015-16 में राजकोषीय घाटा 3.9 प्रतिशत, राजस्व घाटा 2.8 प्रतिशत, कुल बजट खर्च 17 लाख 77 हजार 477 करोड़ रूपये
● 2015-16 का रक्षा बजट 2.46 लाख करोड़ रूपये, स्वास्थ्य के लिए 37152 करोड़ रूपये, शिक्षा के लिए 68,000 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रावधान ।
● समन्वित बाल विकास योजना के लिए 1500 करोड़ रूपये, समन्वित बाल संरक्षण योजना के लिए 500 करोड़ रूपये और प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए 3000 करोड़ रूपये का प्रावधान
● कर्मचारियों को ईपीएफ और नई पेंशन योजना में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जायेगा
● बिहार और पश्चिम बंगाल को आंध्रप्रदेश की तर्ज पर विशेष सहायता देने का प्रस्ताव
● दीनदयाल उपाध्याय हुनर योजना का प्रस्ताव । जम्मू कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, असम में एम्स खोले जायेंगे
● वायदा बाजार आयोग को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड में मिलाने का प्रस्ताव
● विभिन्न चरणों में 150 देशों को आगमन पर बीजा की सुविधा देने का प्रस्ताव
● सड़क, रेल परियोजनाओं के लिए कर मुक्त इंफ्रास्ट्रक्चर बांड पेश किया जायेगा
● 2015-16 में अनुसूचित जाति के लिए 30,851 करोड़ रूपये और महिलाओं से संबंधित योजनाओं के लिए बजट में 79,258 करोड़ रूपये का प्रावधान
● प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना शीघ्र, 12 रूपये के सालाना प्रीमियम पर दो लाख रूपये का दुर्घटना बीमा होगा
● देश में नवोन्मेष की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए ‘अटल नवोन्मेष मिशन पेश किया जायेगा
● खस्ताहाल कंपनियों के लिए एक नयी समग्र संहिता लायी जायेगी
● मनरेगा के लिए प्रारंभिक प्रावधान 34,699 करोड़ रूपये
● ग्रामीण आधारभूत संरचना कोष के लिए 2015-16 में 25 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान
● अल्पसंख्यक युवाओं के लिए ‘मंजिल’ योजना। अल्पसंख्यक मंत्रालय को 2015-16 के लिए 3738 करोड़ रूपये का प्रावधान

● 11.5 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं को सब्सिडी का खाते के जरिये नकद भुगतान, सांसदों, मंत्रियों समेत सम्भ्रांत लोग स्वेच्छा से सब्सिडी का त्याग करेंगे
● बुजुर्गो के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष बनाने का प्रस्ताव
● सभी भारतीयों के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली बनेगी, जनता के लिए ‘अटल’ पेंशन योजना
● छोटे कारोबारियों की ऋण सुविधा के लिए 20 हजार करोड़ रूपये के कोष से मुद्रा बैंक बनाया जायेगा
● 2015-16 में किसानों को 8.5 लाख करोड़ रूपये कृषि ऋण देने का लक्ष्य
● नयी व्यवस्था में कुल राजस्व में राज्यों का हिस्सा 62 प्रतिशत और केंद्र का हिस्सा 38 प्रतिशत होगा
●  जनधन योजना में 60 साल बाद पेंशन का प्रावधान
● चालू वित्त वर्ष में राजोषीय घाटे को 4.1 प्रतिशत रखने का लक्ष्य हासिल किया जायेगा, दो की बजाए तीन साल में तीन साल में 3 प्रतिशत रखने का लक्ष्य
● कोयला ब्लाकों की पारदर्शी नीलामी से संबंधित राज्यों को रायल्टी से लाखों करोड़ रूपये मिले हैं
● 50 लाख शौचालय बनाये जा चुके है, 6 करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य हासिल किया जायेगा
● खुदरा मुद्रास्फीति की दर वर्ष के अंत तक 5 प्रतिशत रहने का अनुमान
● चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान, रूपया 6.4 प्रतिशत मजबूत हुआ

फेसबुक पर हमे ज्वाइन करने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करे।


Friday, 27 March 2015

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : अमरीकी राष्ट्रपति


1. संयुक्त राज्य अमरीका के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?— जार्ज वाशिंगटन
2. फादर ऑफ हिज कंट्री के नाम से कौन राष्ट्रपति प्रसिद्ध् हैं?— जार्ज वाशिंगटन
3. किस राष्ट्रपति को मैन ऑफ द पीपुल्स कहा जाता है?— थामस जैफरसन
4. फादर ऑफ द कांस्टीटयूशन के नाम से कौन जाने जाते हैं?— जेम्स मैडिसन
5. अमरीकी राष्ट्रपति के निवासकार्यालय का क्या नाम है?— ह्वाइट हाउस
6. ह्वाइट हाउस में रहने वाले प्रथम अमरीकी राष्ट्रपति कौन थे?— जान एडम्स
7. ह्वाइट हाउस को शुरू में प्रेसीडेंशियल पैलेस या एक्जीक्यूटिव मैंशन के नाम से जाना जाता था। इसका नामकरण ह्वाइट हाउस किस राष्ट्रपति ने किया ?— एंड्रयू जैक्सन
8. अमरीकी राष्ट्रपति का वेतन कितना है?— 2,00,000 डालर वार्षिक
9. अमरीकी राष्ट्रपति को पदभार के लिए शपथ कौन दिलवाता है?— सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
10. अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव वर्ष के अगले वर्ष के किस तिथि को पदभार ग्रहण करता है?— 20 जनवरी
11. अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति कौन हैं?— बराक ओबामा
12. “Democracy means the government of the people and by the people and for the people” किसने कहा था?— अब्राहम लिंकन
13. सं. रा. अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति कौन हैं?— 13. क्रमश: बराक ओबामा व जान बीडेन
14. ‘डिक्लरेशन ऑफ अमरीकन इनिडपेन्डेन्स’ का प्रारूप किसने बनाया था?— थामस जेफरसन
15. “We do not fear to negotiate, but we do negotiate out of fear.” कथन किसका हैं?— जान एफ. कैनेडी
16. अमरीका के इतिहास में पिता-पुत्र के राष्ट्रपति बनने के दो उदाहरण हैं। वे चारों राष्ट्रपति कौन हैं?— जान एडम्स ( 1797–1801 ) तथा जान किवन्सी एडम्स ( 1825–1829 ) और जार्ज बुश ( 1989–1993 ), तथा जार्ज वाकर बुश ( 2001– 2009 )
17. अमरीकी इतिहास में पितामह-पौत्र के राष्ट्रपति बनने के एक उदाहरण हैं। उनके नाम बताएं?— विलियम हेनरी हैरिसन ( 1891 ) तथा बेंजामिन हैरिसन ( 1889–1843 )

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे!

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : महत्त्वपूर्ण पुरस्कार प्रतियोगी परिक्षाओ के लिए

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी :  महत्त्वपूर्ण पुरस्कार प्रतियोगी परिक्षाओ के लिए 


1. भारत सरकार द्वारा सम्मानार्थ दी जाने वाली सर्वश्रेष्ठ उपाधि कौन सी है?— भारत रत्न
2. भारत रत्न किस क्षेत्र हेतु प्रदान किये जाते हैं?— कला, साहित्य और विज्ञान की उन्नति के लिए किए गए असाधारण कार्य और सर्वोत्कृष्ट देश सेवा के लिए
3. भारतरत्न से अलंवमत प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— डॉ. सर्वपल्ली, राधाकृष्णन, चक्रवर्ती राजगोपालचारी ( मरणोपरान्त ), डॉ. चन्द्रशेखर वेंकटरमण ( मरणोपरान्त )- 1954 में
4. भारतरत्न से अब तक कितनी महिलाएं सम्मानित हो चुकी हैं?— पाँच ( इंदिरा गांधी ( 1971 ), मदर टेरेसा ( 1980 ), अरूणा आसफ अली ( 1997 ), एम.एस. सुब्बालक्ष्मी ( 1998 ), लता मंगेशकर ( 2001 )
5. पदम विभूषण सम्मान किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— किसी भी क्षेत्र में असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए जिसमें सरकारी सेवा भी समिमलित
6. पदम भूषण सम्मान किस क्षेत्र में दिय जाते हैं?— किसी भी क्षेत्र में की गई विशिष्ट सेवा के लिए जिसमें सरकारी सेवा भी समिमलित
7. पदम श्री सम्मान किस क्षेत्र में की गई विशिष्ट सेवा हेतु प्रदान किये जाते हैं?— किसी भी क्षेत्र में की गई विशिष्ट सेवा, जिसमें सरकारी सेवा भी समिमलित
8. भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं।— परमवीर चक्र
9. परमवीर चक्र किस क्षेत्र हेतु प्रदान किये जाते हैं?— स्थल अथवा आकाश में शत्रु के सम्मुख असीम शौर्य, अदम्य साहस अथवा आत्मबलिदान के लिए
10. परमवीर चक्र से अलंवमत प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— मेजर सोमनाथ शर्मा ( मरणोपरान्त- नवम्बर, 1947 में )
11. महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र किस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु भेंट किया जाता है?— स्थल, जल तथा आकाश में शत्रु के सम्मुख असीम शौर्य प्रदर्शन; स्थल, जल, आकाश में शत्रु के सम्मुख शौर्य प्रदर्शन; जल, थल व वायु में असीम शौर्य अदम्य साहस, आत्मबलिदान; असीम शौर्य प्रदर्शन; वीरतापूर्ण कार्यों के लिए
12. भारतीय साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है?— ज्ञानपीठ पुरस्कार को
13. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रतिवर्ष किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— भारतीय भाषाओं में लिखी गई सर्वश्रेष्ठ साहितियक कृति के रचयिता को
14. प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन हैं?— जी. शंकर कुरूप को 1965 में ऑडा कुजाई ( मलयालम ) कृति हेतु )
15. भारतीय साहित्य के इस ज्ञानपीठ पुरस्कार की स्थापना किसने की थी?— उधोगपति शान्ति प्रसाद जैन ने 1944 में
16. ज्ञानपीठ पुरस्कार में पुरस्कारस्वरूप क्या-क्या दिये जाते है?— 11 लाख रूपये, प्रशसित पत्र व वाग्देवी की एक प्रतिमा
17. भारत सरकार द्वारा विश्व बंधुत्व, सदभावना और मित्रता का प्रसार करने वाले व्यक्ति को जवाहरलाल नेहरू शान्ति पुरस्कार प्रति वर्ष दिये जाते हैं। इस पुरस्कार को पाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— यूथांट ( 1965 व ), पूर्व महासचिव यू.एन.ओ. )
18. अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति, नि:शस्त्रीकरण, सदभावना व विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्थापित इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति पुरस्कार पाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— मिखाइल गोर्बाच्योव ( 1987 में पूर्व सोवियत संघ )
19. खेल विभाग, मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— खेल प्रशिक्षकों द्वारा किए गए उत्वमष्ट सेवाओं के लिए
20. फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है?— दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
21. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— देविकारानी ( 1969, अभिनेत्री-प्रोडयूसर )
22. विश्व फिल्म जगत के सर्वोच्च आस्कर अवार्ड की शुरूआत कब हुई थी?— 1927 में
23. पहला आस्कर पुरस्कार किस फिल्म को दिया गया था?— मूक फिल्म-विंग्स को
24. आस्कर अवार्ड फिल्म के किस-किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— फिल्म, निर्देशन, अभिनय, फोटोग्राफी, संगीत, पटकथा, वेश सज्जा आदि
25. किस सावक फिल्म को पहला आस्कर सम्मान दिया गया था?— द ब्राडवे मैलाडी
26. किस रंगीन फिल्म को पहला आस्कर अवार्ड दिया गया था?— गान विद द विंड
27. विशेष आस्कर अवार्ड से विभूषित प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन थे?— सत्यजीत रे ( 1992 )
28. एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है?— मैग्सेसे पुरस्कार को
29. मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय कौन थे?— आचार्य विनोबा भावे ( 1958, सामुदायिक नेतृत्व )
30. मैग्सेसे पुरस्कार किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— उदीयमान विशिष्ट नेतृत्व, सरकारी सेवा, पत्रकारिता व रचनात्मक जनसंचार, सामुदायिक नेतृत्व एंव अन्तर्राष्ट्रीय सदभाव हेतु ( वर्ष 2009 से श्रेणियाँ समाप्त कर दी गई हैं )
31. किस भारतीय महिला को फिल्म गांधी के लिए आस्कर पुरस्कार मिला?— भानू अथैया

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे।

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : हिन्दी व अन्य भाषाएँ

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : हिन्दी व अन्य भाषाएँ


1. भारत में सर्वाधिक लोगों द्वारा कौनसी भाषा बोली जाती है?— हिन्दी ( देवनागरी लिपि )
2. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार हिन्दी भारत की राजभाषा है?— अनुच्छेद 343 ( 1 )
3. हिन्दी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?— 14 सितम्बर
4. मैथिली किस राज्य की भाषा है?— बिहार
5. भारत के प्रथम राष्ट्रकवि कौन हैं?— मैथिलीशरण गुप्त
6. आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है?— महादेवी वर्मा
7. हिन्दी विषय पर प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले कौन थे?— सुमित्रानंदन पंत
8. कलम का सिपाही किसे कहा जाता है?— मुंशी प्रेमचंद
9. साहित्यकार ‘अज्ञेय’ जी का पूरा नाम क्या है?— सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
10. हिन्दी का प्रथम पात्र कौन सा है?— उदंत मार्तण्ड
11. भारत में संस्कृत माँ है, हिन्दी बहूरानी और अंग्रेजी नौकरानी किस महापुरूष के अनमोल वचन है?— डॉ. कामिल बुल्के
12. भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है?— कालिदास को
13. मध्य प्रदेश के किस जिले को देश का प्रथम हिन्दी साक्षर जिला घोषित किया गया है?— नरसिंहपुर को
14. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?— उर्वशी
15. देश का पहला राष्ट्रीय हिन्दी संग्रहालय कहाँ स्थापित किया जा रहा है?— आगरा
16. विश्व में सर्वाधिक भाषाएं किस देश में बोली जाती है?— भारत
17. संविधान की आठवीं अनुसूची के अनुसार कितनी भाषाओं को राजभाषा के रूप में सांविधानिक मान्यता प्राप्त हैं?— 22 भाषाएं
18. हिन्दी की वर्णमाला में कितने स्वर व कितने सम स्वर हैं?— 11 स्वर व 33 सम स्वर
19. हिन्दी में आशुलिपि के जन्मदाता कौन हैं?— राधेलाल द्विवेदी
20. महादेवी वर्मा को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?— यामा
21. आधुनिक युग के चरण हैं?— रामधारी सिंह ‘दिनकर’
22. देवताओं की लिपि किसे कहा जाता है?— देवनागरी लिपि
23. हिन्दी भाषा का प्रथम महाकाव्य किसे कहा जाता है?— पृथ्वीराज रासो ( चन्दबरदाई की रचना )
24. हिन्दी गध के प्रतिष्ठापक ?— आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
25. हिन्दी खड़ी बोली के जन्मदाता?— भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
26. हिन्दी साहित्य में हालावाद के प्रवर्तक?— हरिवंशराय बच्चन
27. हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी?— इन्दुमती
28. हिन्दी के प्रथम कवि?— सिद्ध सरहपा ( 9वीं शताब्दी )
29. हिन्दी की प्रथम रचना?— श्रावकाचार ग्रंथ ( देवसेन वमत )
30. हिन्दी का प्रथम उपन्यास?— परीक्षा गुरू ( श्रीनिवास दास वमत )
31. हिन्दी की प्रथम पत्रिका?— संवाद कौमुदी
32. हिन्दी के सर्वप्रथम गीत लेखक?— विधापति
33. हिन्दी के सर्वप्रथम दैनिक समाचार-पत्र ?— सुधावर्षण
34. हिन्दी का प्रथम एकांकी?— एक घूँट
35. मैला आँचल उपन्यास के लेखक कौन हैं?— फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
36. हिन्दी साहित्य के इतिहास को कितने काल खण्डों में विभाजित किया गया है?— चार काल खण्डों में-आदिकाल या वीरगाथा काल, मध्यकाल या भकितकाल, उत्तर मध्यकाल या रीतिकाल, आधुनिक काल
37. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्व विद्यालय की सथापना कहाँ की जा रही है?— भोपाल ( मध्य प्रदेश )

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे। 

Thursday, 26 March 2015

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : पक्षी

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी  : पक्षी


1. ‘बर्ड मैन ऑफ इण्डिया’ के नाम से कौन प्रसिद्ध् हैं?— डॉ. सलीम अली ( प्रसिद्ध् भारतीय पक्षी वैज्ञानिक )
2. ‘कोयल’ किस राज्य का राजकीय पक्षी है?— झारखण्ड
3. ‘प्रकृति का हेलीकाप्टर’ किस पक्षी को कहा जाता है?— हमिंग बर्ड
4. पेंगिवन पक्षी का निवास स्थान कहाँ हैं?— अंटार्कटिका ( दक्षिणी ध्रुव )
5. भारत के किस राज्य ने अपने सभी पर्यटन स्थलों को चिडियों के नाम पर नामकरण किया है?— हरियाणा
6. हरे कबूतर राजस्थान के किस अभयारण्य में पाए जाते हैं?— सरिस्का अभ्यारण्य ( अलवर )
7. शांति का प्रतीक किस पक्षी को माना जाता हैं?— कबूतर
8. राष्ट्रीय पक्षी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?— 12 नवम्बर ( डॉ. सलीम अली की जन्म तिथि )
9. घना ( केवलादेव ) पक्षी शरणस्थल कहाँ स्थित हैं?— भरतपुर ( राजस्थान )
10. सुन्दर एवं चपल नेत्रों के लिए कौन पक्षी प्रसिद्ध् हैं?— खंजन
11. कौनसी पक्षी घोंसला बुनाई कला का आकर्षक नमूना पेश करता है?— बया
12. परविहीन पक्षी का नाम बताएं?— कीवी ( न्यूजीलैण्ड )
13. सबसे छोटा पक्षी और सबसे छोटा अण्डा किस पक्षी का है?— हमिंग बर्ड
14. सबसे बड़ा पक्षी और सबसे बड़ा अण्डा किस पक्षी का है?— शुतुरमुर्ग
15. कौनसा पक्षी कभी घोंसला नहीं बनाती ?— कोयल
16. गाने वाले पक्षियों के नाम बताएं?— कोयल, पपीहा, श्यामा
17. पक्षियों का स्वर्ग किसे कहा जाता है?— अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह
18. किस चिड़िया को ‘ब्लैकबर्ड’ कहा जाता है?— बुलबुल
19. किस महाद्वीप को ‘पक्षियों का महाद्वीप’ माना गया है?— एशिया
20. देश में पक्षी सम्पदा की दृष्टि से कौनसा राज्य समृह् हैं?— सिक्किम
21. किस पक्षी को संदेशवाहक के रूप में इस्तेमाल किया जा चुका है?— कबूतर
22. पक्षियों का अध्ययन क्या कहलाता है?— आरनिथोलॉजी
23. भारत के राष्ट्रीय पक्षी का नाम बताएं?— मयूर ( मोर )
24. काबेर झील अभ्यारण्य कहां स्थित हैं?— बेगूसराय ( बिहार )
25. सामाजिक प्रवृत्ति किस पक्षी में पायी जाती है?— कबूतर
26. पक्षियों का पूर्वज किसे माना जाता है?— सरीसृप को
27. चिड़ियों के पूर्वज का प्रथम फासिल ( जीवाश्म ) किस वर्ष प्राप्त हुआ था?— 1861 में
28. भारतीय उपमहाद्वीप में पक्षियों का विधिवत अध्ययन किसने आरम्भ किया था?— डॉ. सलीम अली
29. भरत की किस संस्था ने पक्षियों के शोध एवं अध्ययन में विशेष योगदान दिया है?— बाम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी ( BNHS)
30. ‘बर्डस ऑफ इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?— जार्डन
31. नहीं उड़ने वाले पक्षियों का नाम बताएं?— कीवी, शुतुरमुर्ग, ईमू
32. भारत के सबसे लम्बे पक्षी का नाम बताएं?— सारस क्रेन
33. कारीगर पक्षियों के उदाहरण दें?— बया, बतासी, दरजिन, फुदकी, आबाबील
34. सफाई करने वाले पक्षियों के नाम बताएं?— कौआ, चील, गिह्, उल्लू
35. कौन सा पक्षी सोते समय अपने पैर ऊपर करके सोता है?— टिटिहरी
36. संयुक्त भोजी पक्षी के उदाहरण दें?— बुलबुल, चरखी, मैना
37. घरेलू पक्षी का नाम बताएं?— तोता, मैना, बत्तख, मुर्गा, सारस, मोर, शुतुरमुर्ग
38. कबूतर का वैज्ञानिक नाम क्या हैं?— कोलम्बा लीविया
39. पक्षियों के हृदय में कितने वेश्म होते हैं?— 4
40. विश्व के सबसे अधिक ऊंचे पक्षी का नाम बताएं?— शुतुरमुर्ग ( सबसे बड़ा अंडा भी )
41. सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी कौन हैं?— शुतुरमुर्ग तथा स्वाइन टेल्ड सिवफ्ट
42. विश्व के सबसे अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले पक्षी का नाम बताएं?— गिह् ( 30000 फुट )
43. कौन सा पक्षी स्पेन का राष्ट्रीय प्रतीक हैं?— गरूर
44. सबसे अधिक पंखों के विस्तार वाला पक्षी कौन है?— अल्बेस्ट्रास
45. उड़ने वाले सबसे भारी पक्षी का नाम बतांए?— कोरी बस्टर्ड ( द. अफ्रीका )
46. ऐसा कौन-सी पक्षी हैं, जो अपने साथी के वियोग में अपने प्राण त्याग देता हैं?— सारस
47. कौन ऐसा पक्षी है, जिसका सिर आगे रहते हुए भी पीछे देख सकता है?— बत्तख
48. विश्व में सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन है?— किगेट ( 1 घंटे में 48 किमी )
49. किस पक्षी की पूंछ उसके शरीर के अनुपात में चार गुना अधिक लम्बी होती है?— शुगर वर्ड
50. कौन सा पक्षी पानी में अपनी गर्दन ऊपर किये हुए तैरता है?— डार्टर या सर्प पक्षी
51. कौन सा पक्षी अपनी चोंच में हाथी जैसे जानवरों को भी लेकर उड़ सकता है?— सहदुल पक्षी ( लुप्त )
52. कौन सा पक्षी अपना रंग बदलता है?— कैमालियन ( अफ्रीका )
53. किस पक्षी का आकार चप्पलों जैसा होता है?— वल्वास्टापालिस पराडाक्स
54. कौन सी चिड़िया किसी भी चिड़िया की बोली बोल सकती हैं?— नयन्ती स्कृक
55. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कहां आकर पक्षी आत्महत्या करते हैं?— मुरादाबाद
56. कौए को चोर पक्षी कहा जाता है, तो उल्लू को क्या कहा जाता है?— चौकीदार ( नाइट वाचमैन )
57. कौन-कौन से पक्षी मुर्दा खाने वाले हैं?— कोआ, चील, गिद्द

58. कौन-कौन से पक्षी शिकारी पक्षी कहलाते हैं?— उल्लू, बाज
59. कौन सा पक्षी कसाई चिड़िया के नाम से जाना जाता है, जो अपने शिकार को कांटों में धंसा देता है?— स्राइक
60. जुलाहे की तरह ताना-बाना देकर घोंसले बुनने वाले किस पक्षी को अंग्रेजी में ‘जुलाहा पक्षी’ के नाम से पुकारते है?— बया को
61. डायनासौर युग के पक्षी को किस नाम से पुकारा जाता है?— आर्कियोप्टेरिक्स
62. विश्व में पक्षियों की सबसे बड़ी बस्ती कहां है?— पेरू ( दक्षिण अमेरिका )
63. सबसे ज्यादा देर तक लगातार उड़ने वाला पक्षी कौन है, जो 3 से 4 वर्षों तक लगातार उड़ता रह सकता है?— सूटी टर्न
64. भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहा हैं?— अलीपुर ( कोलकाता )
65. विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां स्थित हैं?— क्रूजर पार्क ( दक्षिण अफ्रीका )

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : अन्तरिक्ष विज्ञान

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : अन्तरिक्ष 


1. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन का गठन 1969 में किया गया। इसका मुख्यालय कहाँ हैं?— बंगलुरू
2. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?— यूरी गगारिन ( रूस )
3. चन्द्रमा पर चरण रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— नील ए. आर्मस्ट्रांग
4. अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला कौन हैं?— वेलेन्टीना तेरेश्कोवा ( रूस )
5. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?— राकेश शर्मा
6. अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय मूल की महिला कौन हैं?— कल्पना चावला
7. अन्तरिक्ष में सर्वाधिक दिन प्रवास, चहलकदमी व अन्तरिक्ष प्रवास के दौरान मैराथन दौड़ में भाग लेने वाली प्रथम महिला कौन है?— सुनीता विलियम्स ( भारतीय मूल की अमरीकी )
8. पहली बार अन्तरिक्ष में जाने वाला जानवर?— लाइका नाम की कुतिया
9. विश्व के प्रथम अंतरिक्ष पर्यटक ?— डेनिस टीटो
10. प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं?— आर्यभटट
11. क्रोयोजेनिक इंजन का प्रयोग कहाँ किया जाता है?— स्पेस शटल में
12. अमरीका के प्रथम स्पेस शटल का नाम बताएं ?— कोलमिबया
13. भारत का पहला मौसम उपग्रह कौनसा है?— मैटसैट ( कल्पना –I )
14. चन्द्रमा की धरती पर भारत का पहला अन्तरिक्ष यान चन्द्रयान-1 का प्रक्षेपण किस तिथि को सफलतापूर्वक किया गया?— 22 अक्टूबर, 2008
15. आन्ध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर का नया नाम क्या है?— प्रो. सतीश धवन स्पेश सेंटर
16. भारत में अन्तरिक्ष अनुसंधान की शुरूआत का श्रेय किसे जाता है?— विक्रम साराभाई को
17. भारत की प्रथम महिला अन्तरिक्ष वैज्ञानिक का नाम बताएं?— सविता रानी
18. इसरो (ISRO) का पूरा नाम क्या है?— भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन
19. इनसेट ( INSAT) का पूरा नाम क्या है?— भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली
20. प्रथम उपग्रह आर्यभटट का प्रक्षेपण कब किया गया था?— 19 अप्रैल, 1975 की
21. भारत का प्रथम संचार उपग्रह कौन-सा था?— एप्पल
22. इनसेट श्रृंखला का पहला उपग्रह कौनसा था?— इनसेट -1A
23. भारत का प्रथम दूरसंवेदी उपग्रह कौन सा था?— SROSS–A
24. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) का उद्देश्य क्या है?— अन्तरिक्ष विज्ञान, अन्तरिक्ष प्रौधोगिकी और अन्तरिक्ष अनुप्रयोग में राष्ट्र की बढ़ती हुई गतिविधियों की योजना बनाना, उन्हें व्यवस्थित करना और उन्हें कार्यानिवत करना
25. भारत सरकार द्वारा अन्तरिक्ष आयोग की स्थापना कब की गई?— 1972
26. अन्तरिक्ष आयोग का मुख्यालय कहां है?— बंगलुरु
27. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन किस के अधीन उसके अनुसंधान और विकास संगठन के रूप में कार्य करता है?— अन्तरिक्ष विभाग
28. भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कहां से छोड़ा गया था?— बैकानूर
29. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान समिति का गठन कब किया गया था?— 1962
30. विश्व में उपग्रह छोड़ने की क्षमता रखने वाले देशों की संख्या कितनी हैं?— 7
31. वह प्रथम मानव रहित बग्गी जिसे चंद्रतल पर चलने का गौरव प्राप्त हैं?— लूनाखोद –1 ( रूस )
32. अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम अमेरिकी महिला कौन हैं?— सैली राइड ( 1983 में )
33. चंद्रतल पर मनुष्य को उतारने वाला प्रथम देश कौन सा हैं?— अमेरिका
34. अन्तरिक्ष में तैरने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?— अलेक्सी लियोनोव ( रूस, 1965 )
35. अन्तरिक्ष में विचरण करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?— एडवर्ड व्हाइट
36. राकेश शर्मा की अन्तरिक्ष यात्रा के साथ ही भारत अन्तरिक्ष में मानव भेजने वाला विश्व का कौन सा राष्ट्र बना?— 14 वां
37. अमेरिकी स्पेस शटल की पहली महिला चालक कौन थी?— एलिन कोलिन्स
38. चंद्रमा के लिए यात्रा करने वाला प्रथम अन्तरिक्ष यान कौन सा है?— अपोलो-8
39. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम एशियाई कौन हैं?— फाम तुआन ( वियतनाम, 1980 )
40. सर्वाधिक सात बार अन्तरिक्ष यात्रा करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— जेरी रौस ( अमेरिका, 2002 )
41. भारत के किस प्रधानमंत्री ने ‘जय विज्ञान’ का नारा दिया था?— श्री अटल बिहारी वाजपेयी
42. राकेट से अन्तरिक्ष में गया पहला जानवर कौन सा हैं?— अलबर्ट नामक बंदर
43. प्रथम भारतीय उपग्रह ‘आर्यभटट’ को अन्तरिक्ष में कब स्थापित किया गया?— 19 अप्रैल, 1975 को
44. प्रथम स्वदेश निर्मित उपग्रह इन्सेट-2ए किस तिथि को अन्तरिक्ष में स्थापित किया गया?— 10 जुलाई 1992 को
45. भारत का प्रथम उपग्रह कहां से प्रक्षेपित किया गया था?— रूस के कोस्मोड्रोम से
46. भारत का प्रथम संचार उपग्रह केंद्र कहां स्थापित किया गया?— महाराष्ट्र के आवी में
47. प्रथम वाणिजियक संचार उपग्रह का नाम बतांए?— अली बर्ड
48. भारत के पहले दूर संवेदी उपग्रह का नाम बताएं?— आई.आर.एस. – 1ए
49. विश्व में सिर्फ तीन राष्ट्र अन्तरिक्ष में मानवयुक्त उड़ान की क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं, वे राष्ट्र कौन-कौन हैं?— सं.रा. अमेरिका, रूस व चीन

50. संयुक्त राज्य अमेरिका का वह अन्तरिक्ष यान जिस के विस्फोटित होने से कल्पना चावला की मृत्यु हुई?— कोलंबिया

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।

भारत का सामान्य ज्ञान : रक्षा पर प्रश्नोत्त्तरी

भारत का सामान्य ज्ञान : रक्षा पर प्रश्नोत्त्तरी 


राष्ट्रपति
2. इणिडया गेट जो आज दिल्ली की शोभा बढ़ा रहा है वह किस विश्व युद्ध में शहीद सैनिकों की स्मृति में बना स्मारक है?— प्रथम विश्व युद्ध
3. भारत का सर्वोच्च वीरता पदक कौनसा है?— परमवीर चक्र
4. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ( NDA) कहाँ स्थित है?— खडगवासला ( पुणे )
5. भारत के प्रथम रक्षा मंत्री कौन थे?— बलदेव सिंह
6. प्रथम परमवीर चक्र विजेता कौन हैं?— मेजर सोमनाथ शर्मा
7. भारतीय वायु सेना में मार्शल की पदवी प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— अर्जन सिंह
8. राष्ट्रीय कैडेट कोर ( NCC) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?—1948 में
9. नाग किस प्रकार प्रक्षेपास्त्र है?— सतह-से-सतह पर मारक टैंक भेदी प्रक्षेपास्त्र
10. जल, थल और वायु सेना का मुख्यालय कहाँ है?— नई दिल्ली में
11. विश्व भ्रमण करने वाला भारतीय नौसेना का पहला पोत कौन सा है?— आईएनएस तरंगिणी
12. भारतीय वायु सेना का पहला नाम क्या है?— रायल इणिडयन एयर फोर्स
13. भारतीय थल सेना, नौसेना, वायुसेना दिवस किस तिथि को मनाते हैं?— क्रमश: 15 जनवरी, 4 दिसम्बर, 8 अक्टूबर
14. भारतीय थल सेना के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशा किस नाम से प्रसिद्ध् थे।— सैम बहादुर
15. भारत का पहला पनडुब्बी संग्रहालय कहाँ स्थापित किया गया है?— विशाखापÍनम ( आन्ध्रप्रदेश )
16. देश में निर्मित पहली परमाणु पनडुब्बी कौनसी है?— आईएनएस अरिहन्त
17. प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सेना बड़ी बहादुरी के साथ लड़ी उसे कितने विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त हुए?— 21 विक्टोरिया क्रॉस
18. अब्दुल हामिद सेना का वह हवलदार था, जिसने 1965 के युद्ध में अकेले तीन पेंटन टैंक नष्ट किए थे। इसे मरणोपरान्त कौन-सा सम्मान दिया गया था?— परमवीर चक्र
19. पाकिस्तानी मेजर जनरल नियाजी 1971 में भारतीय सेना के किस लेफ्टिनेंट जनरल के सम्मुख आत्मसमर्पण किया था?— जगजीत सिंह अरोड़ा
20. भारतीय सैन्य अकादमी का पूरा नाम क्या था?— आर्म्ड फोर्सेज अकादमी
21. भारतीय नौसेना का सबसे पहला नाम क्या था?— रायल इंडिया मेरीन
22. देश में सैन्य प्रशिक्षण देने वाले सर्वप्रथम संस्थान का नाम बताएँ ?— डेली कालेज, इन्दौर
23. आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कालेज कहाँ स्थित हैं?— पुणे में

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।

भारत सामान्य ज्ञान : प्रमुख संस्थान प्रश्नोत्तरी

भारत सामान्य ज्ञान : प्रमुख संस्थान प्रश्नोत्तरी


1. तेल और प्राकृतिक गैस–आयोग का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) ग्वालियर में (B) नई दिल्ली में (C) देहरादून में (D) डिग्बोई में
Ans : (C)

2. ‘नेशनल इन्स्टीटयूट ऑफ़ ओश्नोग्राफी निम्नलिखित में से किस स्थान पर है?
(A) कोचीन (B) कन्याकुमारी (C) गोवा (D) नई दिल्ली
Ans : (C)

3. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) पटना (B) दिल्ली (C) हैदराबाद (D) शिमला
Ans : (C)

4. बोकारो का तापीय बिजली घर कहाँ स्थित है?
(A) बिहार में (B) छत्तीसगढ़ में (C) झारखण्ड में (D) उड़ीसा में
Ans : (C)

5. राष्ट्रीय पोषण संस्थान कहाँ अवस्थित है?
(A) बंगलुरु (B) हैदराबाद (C) मैसूर (D) पुणे
Ans : (B)

6. भारतीय सेना का हाई आल्टीटयूड वारफेयर स्कूल कहाँ अवस्थित है?
(A) गुलमर्ग (B) सियाचिन (C) लेह (D) मनाली
Ans : (B)

7. ‘नेशनल गैलरी ऑफ़ आर्ट कहाँ पर स्थित है?
(A) कोलकाता (B) पटना (C) नई दिल्ली (D) पुणे
Ans : (C)

8. ‘केन्द्रीय चमड़ा अन्वेषण इन्स्टीटयूट कहाँ पर स्थित है?
(A) बंगलौर (B) कोयम्बटूर (C) विजयवाड़ा (D) चेन्नई
Ans : (D)

9. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेलकूद संस्थान कहाँ पर स्थित है?
(A) ग्वालियर (B) पटियाला (C) बंगलौर (D) राँची
Ans : (B)

10. ‘सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ पर स्थित है?
(A) नासिक (B) होशंगाबाद (C) नेपानगर (D) बस्तर
Ans : (B)

11. ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ डिजाइन कहाँ स्थित है?
(A) पुणे (B) दिल्ली (C) बंगलौर (D) अहमदाबाद
Ans : (A)

12. भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(A) चेन्नई (B) कोलकाता (C) दिल्ली (D) मुम्बई
Ans : (B)

13. राष्ट्रीय मशरूम (खुम्भ) अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र है–
(A) चम्बाघाट सोलन (हिमाचल प्रदेश) में (B) कानपुर (उत्तर प्रदेश) में (C) नई दिल्ली में (D) नागपुर में
Ans : (A)

14. निम्नलिखित नगरों में कहाँ भारतीय प्रबन्ध संस्थान स्थित नहीं है?
(A) लखनऊ (B) इंदौर (C) कोझिकोड (D) चेन्नई
Ans : (D)

15. भारत अनुसंधान केंद्र ‘हिमाद्रि’ कहाँ स्थित है?
(A) सियाचिन (B) दार्जिलिंग (C) आर्कटिक क्षेत्र (D) अंटार्कटिका
Ans : (D)

16. श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है निकट–
(A) चिल्का झील के (B) गोदावरी मुहाने के (C) महानदी मुहाने के (D) पुलीकट झील के
Ans : (D)

17. भारतवर्ष में प्रथम Ïषि विश्वविधालय की स्थापना की गई थी–
(A) जबलपुर में (B) कानपुर में (C) कुमारगंज, फैजाबाद में (D) पन्तनगर में
Ans : (D)

18. प्रसिद्ध रुमटेक मठ कहाँ स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) असम (C) सिक्किम (D) हिमाचल प्रदेश
Ans : (C)

19. काउंटर इंसर्जेन्सी एंड जंगल वारफेयर स्कूल (CIJWS), जो कि भारतीय सेना का अपारंरिक युद्ध में विशेषज्ञता प्रदान करने वाला प्रशिक्षण संस्थान है, कहाँ अवस्थित है?
(A) वारेंग्ते, मिजोरम (B) किरकी, पुणे (C) रायवाला, देहरादून (D) दिघी हिल्स, पुणे
Ans : (A)

20. केन्द्रीय जल और विधुत अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) खड़कवासला (B) सीलेरू (C) जामनगर (D) श्रीसैलम
Ans : (A)

21. निम्नलिखित राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में से किस एक में राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान स्थित है?
(A) केरल (B) गोवा (C) हिमाचल प्रदेश (D) दमन और दीव
Ans : (B)

22. राजीव गाँधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान कौन–से राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु (B) कर्नाटक (C) हिमाचल प्रदेश (D) उत्तरांचल
Ans : (A)

23. केन्द्रीय कॉफी अनुसन्धान संस्थान कहाँ अवस्थित है?
(A) बालेहोन्नूर, कर्नाटक (B) कोयम्बटूर, तमिलनाडु (C) तिरुवनन्तपुरम, केरल (D) हैदराबाद, आन्ध्र प्रदेश
Ans : (A)

24. ईंधन के रूप में U-233 का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला बृहत अनुसंधान रिऐक्टर कौन–सा है?
(A) जरलीना (ZERLINA) (B) पूर्णिमा (PURNIMA) (C) ध्रुव (DHRUVA) (D) कामिनी (KAMINI)
Ans : (D)

25. निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर, वन आच्छादन मानचित्रण, वन सामग्री सूची एवं दूर संवेदन और GIS के क्षेत्र में प्रशिक्षण में लगी राष्ट्रीय संस्था, भारतीय वन सर्वेक्षण (FSI) अवस्थित है?
(A) देहरादून (B) ईटानगर (C) अहमदाबाद (D) आईजोल
Ans : (A)

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।

भारत सामान्य ज्ञान : वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर

भारत सामान्य ज्ञान | वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर 


1. औधोगिक विष विज्ञान अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) देहरादून (उत्तराखण्ड) (B) लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (C) नागपुर (महाराष्ट्र) (D) मैसूर (कर्नाटक)
Ans : (B)

2. तरल नोदन तंत्र केंद्र निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर अवस्थित है?
(A) चाँदीपुर (B) महेंद्र गिरि (C) श्रीहरिकोटा (D) व्हीलर आइलैंड
Ans : (B)

3. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान (National Environmental Research Institute) निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) देहरादून (B) नई दिल्ली (C) नागपुर (D) जयपुर
Ans : (C)

4. वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) कहाँ स्थित है?
(A) लखनऊ (B) नई दिल्ली (C) देहरादून (D) भोपाल
Ans : (C)

5. केन्द्रीय सीस्मोलाजीकल ऑब्जरवेटरी कहाँ स्थित है?
(A) पुणे (B) सिलीगुड़ी (C) कोडाईकनाल (D) शिलांग
Ans : (C)

6. शुष्क क्षेत्रीय वानिकी अनुसंधान संस्थान है–
(A) असम (B) महाराष्ट्र (C) जोधपुर (D) जैसलमेर
Ans : (C)

7. ‘राष्ट्रीय संग्रहालय निम्न में से कहाँ पर स्थित है?
(A) नई दिल्ली (B) मदुरै (C) मुम्बई (D) कोलकाता
Ans : (D)

8. भारत में निम्न ताप ऊष्मीय विलवणीकरण सिद्धांत पर आधारित, प्रतिदिन एक लाख लीटर अलवण जल उत्पादन के लिए प्रथम विलवणीकरण संयंत्र कहाँ प्रारंभ किया गया?
(A) कवारत्ती (B) पोर्ट ब्लेयर (C) मंगलूर (D) वलसाड़
Ans : (A)

9. वाणिज्य विभाग के अंतर्गत प्राचीनतम बोर्ड निम्नलिखित में कौन–सा है?
(A) रबर बोर्ड (B) चाय बोर्ड (C) कॉफी बोर्ड (D) तंबाकू बोर्ड
Ans : (C)

10. भारत के उच्च शिक्षा के सुधार हेतु ‘विश्व विधालय अनुदान आयोग (UGC) की स्थापना कब की गई?
(A) वर्ष 1953 में (B) वर्ष 1954 में
(C) वर्ष 1951 में (D) वर्ष 1967 में
Ans : (A)

11. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?
(A) विशाखापटटनम (B) दिल्ली (C) देहरादून (D) चेन्नई
Ans : (C)

12. भारतीय बागवानी विश्वविधालय कहाँ पर स्थित है?
(A) देहरादून (B) मसूरी (C) बंगलौर (D) सोलन (हिमाचल प्रदेश)
Ans : (D)

13. ‘राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर स्थित है?
(A) अम्बाला में (B) करनाल में (C) पुणे में (D) इज्जतनगर में
Ans : (B)

14. ‘नेशनल शुगर रिसर्च इन्स्टीटयूट कहाँ पर है?
(A) कानपुर (उ. प.) (B) करनाल (हरियाणा) (C) पटियाला (पंजाब) (D) इन्दौर (म. प्र.)
Ans : (A)

15. ‘सेन्ट्रल ग्लास एण्ड सिरेमिक इस्टीटयूट कहाँ स्थित है?
(A) देहरादून (B) पुणे  (C) जादवपुर (D) फिरोजाबाद
Ans : (C)

16. ‘नेशनल बुक ट्रस्ट इण्डिया शिक्षा, विज्ञान और साहित्य की उच्च रचनाओं का प्रकाशन करती है, इसकी स्थापना सरकार द्वारा किस वर्ष में की गई?
(A) वर्ष 1957 में (B) वर्ष 1951 में (C) वर्ष 1967 में (D) वर्ष 1968 में
Ans : (A)

17. ‘नेशनल आर्काइव ऑफ़ इण्डिया कहाँ पर स्थित है?
(A) कोलकाता (B) चेन्नई (C) नई दिल्ली (D) पटना
Ans : (C)

18. पाउडर मेटलर्जी और नए पदार्थों का अंतर्राष्ट्रीय उन्नत अनुसंधान केन्द्र (ARCI) कहाँ अवस्थित है?
(A) बंगलुरु (B) हैदराबाद (C) कोयम्बटूर (D) मछलीपटटनम
Ans : (B)

19. केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान स्थित है–
(A) कटक में (B) धनबाद में (C) जमशेदपुर में (D) भावनगर में
Ans : (B)

20. विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला है–
(A) कोलम्बिया में (B) भारत में (C) नेपाल में (D) सिवटजरलैंड में
Ans : (B)

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।

Wednesday, 25 March 2015

भारत की महिला : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी



  1. भारत की पहली महिला ओलम्पिक में पदक जीतने वाली - कर्णम मल्लेश्वरी (भारोत्तोलन में कांस्य , सिडनी २००० )
  2. भारत की पहली महिला अन्तरिक्ष यात्री - कल्पना चावला
  3. भारत की पहली महिला विदेश सचिव - चोकिला अय्यर
  4. भारत की पहली महिला राज्यसभा उपसभापति -नजमा हेपतुल्ला
  5. भारत की पहली महिला लोकसभा प्रतिपक्ष नेता - सुषमा स्वराज
  6. भारत की पहली महिला आई . पी. एस . अधिकारी - किरण वेदी
  7. भारत की पहली महिला आई. ए . एस. अधिकारी - अन्ना जार्ज
  8. भारत की पहली महिला सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश - फातिमा बीबी
  9. भारत की पहली महिला केंद्रीय मंत्री - राजकुमारी अमृता कौर ( स्वास्थ्य मंत्री )
  10. भारत की पहली महिला नोबल पुरस्कार सम्मानित - मदर टेरेसा ( शांति के क्षेत्र में)
  11. भारत की पहली महिला सांसद - राधाबाई सुबरायण
  12. भारत की पहली महिला साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता - अमृता प्रीतम
  13. भारत की पहली महिला ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता - आशापूर्णा देवी
  14. भारत की पहली महिला उत्तरी ध्रुव पर पहुचने वाली - प्रीती सेनगुप्ता
  15. भारत की पहली महिला अन्टार्क्टिका पर पहुचने वाली - मेहर मूसा
  16. भारत की पहली महिला संयुक्त राष्ट्र साधारण सभा की अध्यक्ष - विजय लक्ष्मी पण्डित
  17. भारत की पहली महिला बुकर पुरस्कार विजेता - अरुंधती राय (द गोड ऑफ़ स्माल थिंग्स पुस्तक के लिए )
  18. भारत की पहली महिला सिनेमा अभिनेत्री - देविका रानी
  19. भारत की पहली महिला फोटो जर्नलिस्ट - होमी व्यरावाला
  20. भारत की पहली महिला ओलम्पिक में भाग लेने वाली - मेरी लीला रो (१९५२ )
  21. भारत की पहली महिला एशियाई खेलो में पदक विजेता - कमल जीत संधू( ४०० मी. दौड़ , 1970 में )
  22. भारत की पहली महिला अर्जुन पुरस्कार विजेता - एन. लमस्दें (१९६१- हाकी )
  23. भारत की पहली महिला रेमन मेगसेसे पुरस्कार विजेता - किरण बेदी
  24. विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में एकल पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी -पी॰वी॰ सिंधू
  25. भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री - सुचेता कृपलानी (उत्तर प्रदेश - १९६३ )
  26. सैयद अनवरा तैमूर (असोम ) १९८० में मायावती (उत्तर प्रदेश ) भारत की पहली दलित महिला मुख्यमंत्री १९९५ में बनी थी. ये अब तक चार बार मुख्यमंत्री बन चुकी है .
  27. लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव शीला दीक्षित (दिल्ली ) को है जयललिता - तमिलनाडु और ममता बनर्जी - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है
  28. भारत की पहली महिला राज्यपाल - सरोजिनी नायडू (उत्तर प्रदेश )
  29. अभी तक भारत में १३ महिलाएं राज्यपाल बन चुकी है , जिसमे राजस्थान की पहली महिला राज्यपाल प्रतिभा पाटिल देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी
  30. भारतीय विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण भारत की पहली महिला स्नातक और फिजीशियन कादम्बिनी गांगुली
  31. विदेश से शिक्षा प्रपट करने वाली भारत की पहली महिला चिकित्सक - आनंदीबाई जोशी
  32. भारत की पहली महिला किसी उच्च न्यायालय की जज - अन्ना चांडी (केरल )
  33. भारत की पहली महिला किसी उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश - लीला सेठ ( हिमांचल प्रदेश )
  34. भारत की पहली महिला किसी देश में नियुक्त राजदूत - विजय लक्ष्मी पण्डित
  35. भारत की पहली महिला विश्व एथलेटिक्स में पदक पाने वाली - अंजू बॉबी जॉर्ज
  36. भारत की पहली महिला एवरेस्ट पर चढ़ने वाली - बछेंद्री पाल
  37. भारत की पहली महिला एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली - संतोष यादव
  38. भारत की पहली महिला इंग्लिश चैनल पर करने वाली - आरती साहा
  39. भारत की पहली महिला मिस यूनिवर्स बनने वाली - सुष्मिता सेन
  40. भारत की पहली महिला मिस वर्ल्ड बनने वाली - रीता फारिया
  41. भारत की प्रथम व्यावसायिक महिला पायलट -प्रेमा माथुर (1951 में यह पायलट बनी थीं।)
  42. भारत की प्रथम वायु सैनिक महिला पायलट- हरिता कौर देयोल
  43. भारत की पहली अशोक चक्र से सम्मानित होने वाली महिला कांस्टेबल- कमलेश कुमारी (2001)
  44. भारत की पहली अशोक चक्र से सम्मानित होने वाली महिला और कम आयु की नागरिक-नीरजा भनोट
  45. भारत की पहली महिला लोकसभा सभा अध्यक्ष - मीरा कुमार
  46. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री - इंदिरा गाँधी
  47. भारत की पहली महिला भारत रत्न - इंदिरा गाँधी.
सामान्य ज्ञान और करेन्ट अफेयर के अपडेट लगतार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे।

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : प्रमुख पुरस्कार एवं अलंकार-02


सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : प्रमुख पुरस्कार एवं अलंकार-02


1. किस राज्य की सरकार ने ‘तानसेन सम्मान शुरू किया है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात (D) महाराष्ट्र
Ans : (B)

2. ऑस्कर अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय थे–
(A) सत्यजीत रे (B) भानु अथैया
(C) शशि कपूर (D) नरगिस दत्त
Ans : (B)

3. पदमश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?
(A) स्मिता पाटिल (B) नरगिस दत्त
(C) मीना कुमारी (D) मधुबाला
Ans : (B)

4. किस वैज्ञानिक को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) नार्मन बोरलाग (B) एम. एस. स्वामीनाथन
(C) एस. चन्द्रशेखर (D) हरगोविन्द खुराना
Ans : (A)

5. अपने जीवनकाल में भारतरत्न से सम्मानित किये जाने वाले राजपुरुष थे–
(A) लाल बहादुर शास्त्री (B) राजीव गांधी
(C) मोरारजी देसाई (D) के. कामराज नाडार
Ans : (C)

6. इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है?
(A) पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान
(B) वन लगाने एवं परती भूमि के विकास में योगदान
(C) अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने एवं संघर्ष करने वाली साहसी महिलाओं को
(D) पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं की विशिष्ट उपलबिध के लिए
Ans : (B)

7. ग्लोबल–500 पुरस्कार प्रदान किया जाता है–
(A) पर्यावरण प्रतिरक्षा हेतु (B) मादक पथार्दों के विरुद्ध अभियान में
(C) आतंकवाद के विरुद्ध अभियान हेतु (D) जनसंख्या नियन्त्रण के लिए
Ans : (A)

8. निम्नलिखित में से किसे भारत–रत्न का सम्मान प्रदान नहीं किया गया?
(A) उस्ताद बिसिमल्लाह खाँ (B) सत्यजीत रे
(C) लता मंगेशकर (D) राजकपूर
Ans : (D)

9. अंतर्राष्ट्रीय रूप से दिया जाने वाला पुरस्कार, एबेल पुरस्कार, निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र में जीवन–कालिक उपलबिध के लिए प्रदान किया जाता है?
(A) पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण (B) आयुर्विज्ञान (चिकित्सा–विज्ञान)
(C) गणित (D) जैव प्रौधोगिकी एवं जीन इंजीनियरी
Ans : (C)

10. निम्नलिखित में से किसे दादा साहब फाल्के पुरस्कार नहीं मिला है?
(A) श्याम बेनेगल (B) अडूर गोपालकृष्णन
(C) मृणाल सेन (D) जे. पी. दत्ता
Ans : (D)

11. साबिन पुरस्कार किसके संरक्षण के लिए प्रदान किया जाता है?
(A) उभयचर (B) सरीसृप
(C) पक्षी (D) प्रवाल
Ans : (A)

12. एशिया महाद्वीप से पहला नोबेल पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया गया था?
(A) सी. वी. रमन (B) ली जान वी
(C) रवीन्द्रनाथ टेगोर (D) ह्यू विन
Ans : (C)

13. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार निम्न में से किस देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति की स्मृति में वर्ष 1957 से प्रदान किया जा रहा है?
(A) थाईलैंड (B) मालदीव
(C) इंडोनेशिया (D) फिलीपीन्स
Ans : (D)

14. वर्ष 1991 में स्थापित सरस्वती सम्मान निम्न में से कौन–सी संस्था प्रदान करती है?
(A) भारतीय जीवन बीमा निगम (B) के. के. बिड़ला फाउंडेशन
(C) मानव संसाधन मंत्रालय (D) शिक्षा मंत्रालय
Ans : (B)

15. के. के. बिड़ला फाउंडेशन निम्न में से कौन सा पुरसकार प्रदान नहीं करती है?
(A) मूर्तिदेवी पुरस्कार (B) व्यास सम्मान
(C) वाचस्पति पुरस्कार (D) बिहारी पुरस्कार
Ans : (A)

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : प्रमुख पुरस्कार एवं अलंकार-01


सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : प्रमुख पुरस्कार एवं अलंकार

1. ‘मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया है?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केन्द्रीय सरकार (B) साहित्य अकादमी
(C) भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट (D) भारतीय विधा भवन
Ans : (C)

2. निम्नलिखित में से किसने कम से कम दो बार नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया?
(A) विंस्टन चर्चिल (B) मैडम क्यूरी
(C) ओक्टैवियो पाज (D) जार्ज चौपाक
Ans : (B)

3. निम्न में से कौन–सा संगठन कलिंग पुरस्कार प्रदान करता है?
(A) यूनेस्को (B) सी. एस. आई. आर.
(C) विज्ञज्ञन एवं तकनीकी विभाग (D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Ans : (A)

4. ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है–
(A) खेलकूद के उत्कृष्ट प्रशिक्षण हेतु (B) औषधियों के सर्वोत्कृष्ट अनुसंधान हेतु
(C) राष्ट्रीय छात्र सेना के सर्वश्रेष्ठ सैनिक को (D) सर्वश्रेष्ठ पहलवान को
Ans : (A)

5. साहित्य क्षेत्र में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला–
(A) आशापूर्णा देवी (B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) अमृता प्रीतम (D) महादेवी वर्मा
Ans : (A)

6. भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया?
(A) एस. राधाकृष्णन को (B) सी. वी. रमन को
(C) सी. राजगोपालाचारी को (D) जवाहरलाल नेहरू को
Ans : (C)

7. निम्नांकित में से कौन–सा नोबेल पुरसकार विजेता भारतीय नागरिक नहीं था?
(A) सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर (B) सी. वी. रमन
(C) मदर टेरेसा (D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Ans : (A)

8. निम्न में से किसे नोबेल पुरस्कार प्रदान नही किया गया है?
(A) सी. वी. रमन (B) एच. जे. भाभा
(C) आर. एन. टैगोर (D) मदर टेरेसा
Ans : (B)

9. इकबाल सम्मान मध्य प्रदेश में किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
(A) राष्ट्रीय एकता (B) साम्प्रदायिक सदभावना
(C) शौर्य (D) रचनात्मक उर्दू लेखन
Ans : (D)

10. मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?
(A) इंदिरा गांधी (B) टी. एन. शेषन
(C) किरन बेदी (D) विनोबा भावे
Ans : (D)

11. ‘स्वर्ण कमल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) साहित्य (B) सिनेमा
(C) शास्त्रीय संगीत (D) थिएटर
Ans : (B)

12. विस्डेन ‘भारतीय शताब्दी की क्रिकेटर पुरस्कार किसको दिया गया था?
(A) सचिन तेंदुलकर (B) सुनील गावस्कर
(C) कपिल देव (D) मन्सूर अली खाँ पटौदी
Ans : (C)

13. अर्थशास्त्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में नोबेल पुरस्कार किस वर्ष से दिये जा रहे हैं?
(A) 1900 (B) 1901
(C) 1899 (D) 1902
Ans : (B)

14. अर्थशास्त्र के लिए नोबोल पुरस्कार 1967 में स्थापित किया गया था, परन्तु सर्वप्रथम पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया?
(A) 1967 (B) 1968
(C) 1969 (D) 1970
Ans : (C)

15. खेलों के लिए दिये जाने वाले अर्जुन पुरस्कार की राशि 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
(A) 2 लाख (B) 3 लाख
(C) 4 लाख रुपये (D) 5 लाख
Ans : (B)

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।

भारत सामान्य ज्ञान : जनगणना 2011 प्रश्नोत्तरी-2

भारत सामान्य ज्ञान : जनगणना 2011 प्रश्नोत्तरी

1. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन–सा है?
(A) दिल्ली नगर समूह (B) कोलकाता नगर समूह
(C) चेन्नई नगर समूह (D) वृहत्तर मुम्बई नगर समूह
Ans : (D)

2. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक अनुसूचित जाति वाला राज्य कौन–सा है?
(A) मेघालय (B) मिजोरम (C) उत्तर प्रदेश (D) मध्य प्रदेश
Ans : (C)

3. 2011 की जनगणना के अनुसार किस केन्द्र शासित प्रदेश का शिक्षा प्रतिशत सर्वाधिक है?
(A) दिल्ली (B) पुदुचेरी (C) लक्षद्वीप (D) अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह
Ans : (C)

4. भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन–सा है?
(A) चेन्नई (B) उत्तरी–पूर्वी दिल्ली (C) पूर्वी दिल्ली (D) थाणे
Ans : (D)

5. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है–
(A) बिहार (B) बंगाल (C) महाराष्ट्र (D) राजस्थान
Ans : (C)

6. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?
(A) नागालैंड (B) सिक्किम (C) गोवा (D) अरुणाचल प्रदेश
Ans : (B)

7. भारत की प्रथम जनगणना कब प्रारम्भ हुई
(A) 1872 (B) 1881 (C) 1891 (D) 1894
Ans : (A)

8. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता केरल में है जिसके बाद स्थान है–
(A) चण्डीगढ़ का (B) दिल्ली का (C) मिजोरम का (D) पाण्डिचेरी का
Ans : (C)

9. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले राज्यों का सही क्रम है–
(A) अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैण्ड तथा सिक्किम (B) अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मिजोरम तथा सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम तथा नागालैण्ड (D) सिकिकम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड तथा मिजोरम
Ans : (C)

10. जनसंख्या के अनुसार शहरों का निम्न में से कौन–सा क्रम सही है?
(A) मुम्बई–कोलकाता–दिल्ली–चेन्नई (B) कोलकाता–मुम्बई–दिल्ली–चेन्नई
(C) दिल्ली–कोलकाता–चेन्नई–मुम्बई (D) दिल्ली–चेन्नई–मुम्बई–कोलकाता
Ans : (A)

11. 2011 की जनगणना के अनंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत का द्वितीय सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है–
(A) आंध्र प्रदेश (B) बिहार (C) महाराष्ट्र (D) पश्चिम बंगाल
Ans : (C)

12. निम्नांकित देश समूहों में किनकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश से कम है?
(A) बांग्लादेश, पाकिस्तान तथा जापान (B) बांग्लादेश, ब्राजील तथा जापान
(C) ब्राजील, जापान तथा नाइजीरिया (D) इंडोनेशिया, जापान तथा जर्मनी
Ans : (A)

13. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या में उच्चतम दशकीय वृ​द्धि हुई है–
(A) अरुणाचल प्रदेश में (B) मेघालय में (C) त्रिपुरा में (D) उत्तर प्रदेश में
Ans : (B)

14. 2001–2011 के दौरान निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृ​द्धि दर्ज की है?
(A) बिहार ने (B) गुजरात ने (C) राजस्थान ने (D) उत्तर प्रदेश ने
Ans : (A)

15. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कौन–सा प्रदेश ऐसा है जहाँ स्त्रियों की संख्या पुरुषों से अधिक है?
(A) केरल (B) तमिलनाडु (C) कर्नाटक (D) हिमाचल प्रदेश
Ans : (A)

16. भारत में दस वर्षीय जनगणना विधिवत रूप से किस वर्ष में आरम्भ हुई?
(A) 1872 (B) 1881 (C) 1901 (D) 1951
Ans : (B)

17. भारत की जनगणना, 2011 के आँकड़ों के आधार पर निम्नलिखित में से किस एक की जनसंख्या न्यूनतम है?
(A) चण्डीगढ़ (B) मिजोरम (C) पुदुचेरी (D) सिक्किम
Ans : (A)

18. निम्नलिखित में से किस एक राज्य में साक्षरता का स्तर सर्वोच्च है?
(A) मिजोरम (B) प. बंगाल (C) गुजरात (D) पंजाब
Ans : (A)

19. भारत की जनसंख्या को संघटित करने वाले मुख्य प्रजातीय समूह द्रविड़, आर्य और मंगोलाभ हैं। मंगोलाभ कहाँ रहते हैं?
(A) पश्चिमी भारत (B) दक्षिणी भारत (C) उत्तर–पूर्वी भारत (D) दक्षिण–पश्चिमी भारत
Ans : (C)

20. भारत में न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन–सा है?
(A) अन्जा (B) लेह (C) लागलेंग (D) दिबांग घाटी
Ans : (D)

21. भारत की 2011 जनगणना के अनुसार, भारत में पुरुष तथा महिला साक्षरता दर में न्यूनतम अन्तर निम्नलिखित में से कौन–से राज्य में है?
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) केरल (C) मध्य प्रदेश (D) मिजोरम
Ans : (B)

22. निम्नलिखित में से किसमें महिला साक्षरता दर अधिकतम है?
(A) चण्डीगढ़ (B) दिल्ली (C) मिजोरम (D) पाण्डिचेरी
Ans : (C)

23. जनसंख्या पिरामिड की आकृति, जनसंख्या की विशेषताओं को प्रतिबिंबित करती है। भारत में पिरामिड की आकृति कैसी है?
(A) घंटाकर और शीर्ष की ओर शुंडाकार (B) संकीर्ण आधार और शुंडाकार शीर्ष
(C) विस्ततृ आधार और शुंडाकार शीर्ष (D) संकीर्ण आधार और संकीर्ण शीर्ष
Ans : (C)

24. भारत आज ‘जनांकिकीय संक्रमण के किस चरण में है?
(A) उच्च जन्म दर तथा उच्च मृत्यु दर (B) उच्च जन्म दर तथा निम्न मृत्यु दर
(C) उच्च जन्म दर तथा गिरती मृत्यु दर (D) निम्न जन्म दर तथा निम्न मृत्यु दर
Ans : (C)

25. भारत में निम्नलिखित में से किसका जनंसख्या घनत्व सबसे अधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) दिल्ली (D) चण्डीगढ़
Ans : (C)

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर  के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।

भारत सामान्य ज्ञान : जनगणना 2011 प्रश्नोत्तरी-1


भारत सामान्य ज्ञान : जनगणना 2011 प्रश्नोत्तरी


1. निम्नलिखित राज्यों का सही अवरोही क्रम उनकी लिंगानुपात के अनुसार है–
(A) केरल, कर्नाटक, झारखण्ड, बिहार (B) छत्तीसगढ़, केरल, पंजाब, हरियाणा
(C) हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब (D) तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, सिक्किम
Ans : (A)

2. पिछले दशक में देश के किस राज्य की जनसंख्या वृ​द्धि दर न्यूनतम रही है?
(A) नागालैंड (B) तमिलनाडु (C) आंध्र प्रदेश (D) उड़ीसा
Ans : (A)

3. भारत के किस राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम है?
(A) बिहार (B) उड़ीसा (C) राजस्थान (D) जम्मू एवं कश्मीर
Ans : (C)

4. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से किस एक राज्य की महिला–साक्षरता न्यूनतम थी?
(A) छत्तीसगढ़ (B) झारखण्ड (C) मध्य प्रदेश (D) बिहार
Ans : (B)

5. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक निरक्षरता वाला राज्य है–
(A) बिहार (B) मध्य प्रदेश (C) ओडिशा (D) उत्तर प्रदेश
Ans : (A)

6. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य की महिला साक्षरता सर्वोच्च है?
(A) हिमाचल प्रदेश (B) पंजाब (C) तमिलनाडु (D) पश्चिम बंगाल
Ans : (A)

7. गरीबी की रेखा के नीचे निर्वाह करने वाली जनसंख्या का प्रतिशत अधिकतम है–
(A) बिहार में (B) मध्य प्रदेश में (C) ओडिशा में (D) उत्तर प्रदेश में
Ans : (C)

8. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की नगरीय जनसंख्या कुल जनसंख्या की कितने प्रतिशत है–
(A) 23.34% (B) 25.72% (C) 27.78% (D) 35.30%
Ans : (C)

9. देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत उत्तर प्रदेश में निवास करता है?
(A) 16.49% (B) 16.71% (C) 17.16% (D) 17.61%
Ans : (A)

10. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस एक संघ राज्य क्षेत्र की आबादी न्यूनतम है?
(A) दमन और दीव (B) दादरा और नगर हवेली (C) लक्षद्वीप (D) पुदुच्चेरी
Ans : (C)

11. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष–स्त्री अनुपात के बारे में कौन–सा युग्म सही है?
(A) 1000 पुरुष – 940 स्त्री (B) 1000 पुरुष – 927 स्त्री (C) 1000 पुरुष – 929 स्त्री (D) 1000 पुरुष – 939 स्त्री
Ans : (A)

12. निम्न में से किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुष पर अनुपात सबसे कम है?
(A) हरियाणा (B) पंजाब (C) राजस्थान (D) जम्मू एवं कश्मीर
Ans : (A)

13. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से सबसे कम घना बसा राज्य है–
(A) छत्तीसगढ़ (B) झारखंड (C) मध्य प्रदेश (D) उत्तराखंड
Ans : (A)

14. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में सर्वोच्च लिंग–असमानता है?
(A) उड़ीसा (B) उत्तर प्रदेश (C) हरियाणा (D) महाराष्ट्र
Ans : (C)

15. वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार, निम्न में से किस राज्य की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) गुजरात (B) कर्नाटक (C) मध्य प्रदेश (D) राजस्थान
Ans : (C)

16. 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता के संदर्भ में निम्नलिखित राज्यों का सही आरोही क्रम है–
(A) बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश (B) उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान
(C) राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश (D) मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश
Ans : (C)

17. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों से किस एक में अन्य तीन की अपेक्षा निम्नतर जनसंख्या घनत्व पाया जाता है?
(A) मणिपुर (B) मेघालय (C) मिजोरम (D) नागालैण्ड
Ans : (C)

18. भारत की नंगरीय जनसंख्या की वार्षिक घातीय वृ​द्धि दर उच्चतम थी–
(A) 1951–61 दशक में (B) 1961–71 दशक में (C) 1971–81 दशक में (D) 1981–91 दशक में
Ans : (B)

19. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या की पिछले दशक में वार्षिक घातांकी वृ​द्धि दर थी–
(A) 2.5 प्रतिशत (B) 2.2 प्रतिशत (C) 1.6 प्रतिशत (D) 1.5 प्रतिशत
Ans : (C)

20. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का निम्नतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है–
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) जम्मू एवं कश्मीर (C) मिजोरम (D) सिक्किम
Ans : (A)

21. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है?
(A) बिहार (B) केरल (C) उत्तर प्रदेश (D) पश्चिम बंगाल
Ans : (A)

22. भारत के किस राज्य में स्त्री–पुरुष अनुपात 1000 से अधिक है?
(A) आंध्र प्रदेश (B) कर्नाटक (C) केरल (D) तमिलनाडु
Ans : (C)

23. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न राज्यों में से किस एक में अधिकतम महिला साक्षरता दर है?
(A) छत्तीसगढ़ में (B) मध्य प्रदेश में (C) ओडिशा में (D) राजस्थान में
Ans : (C)

24. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला केन्द्र शासित प्रदेश कौन–सा है?
(A) दिल्ली (B) चण्डीगढ़ (C) लक्षद्वीप (D) दमन और दीव
Ans : (A)

25. भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?
(A) 20 प्रतिशत (B) 25 प्रतिशत (C) 15 प्रतिशत (D) 17 प्रतिशत
Ans : (D)

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे। 

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : भारत की रक्षा – प्रतिरक्षा


सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : भारत की रक्षा – प्रतिरक्षा

1. भारतीय नौसेना में सेना के लेफ्टीनेंट कर्नल के समकक्ष कौन होता है?
(A) कोमोडोर (B) कैप्टन
(C) कमाण्डर (D) लेफ्टीनेंट कमाण्डर
Ans : (C)

2. भारतीय थलसेना का कर्नल पद भारतीय नौसेना तथा भारतीय वायुसेना के निम्नलिखित पदों में से किसके तुल्यमान है?
(A) ग्रुप कैप्टन (भारतीय वायुसेना) (B) विंग कमांडर (भारतीय वायुसेना)
(C) कमांडर (भारतीय नौसेना) (D) कमोडोर (भारतीय नौसेना)
Ans : (A)

3. भारत ने निम्नलिखित में से किस एक से बराक मिसाइल–रोधी रक्षा प्रणाली खरीदी है?
(A) इजराइल (B) फ्रांस
(C) रूस (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans : (A)

4. भारतीय सुरक्षा के संदर्भ में ‘ध्रुव क्या है?
(A) वायुयान वाहक युद्धपोत (B) मिसाइल वाहक पनडुब्बी
(C) उन्नत हल्का हेलीकाप्टर (D) महाद्वीपांतर प्रक्षेपास्त्र
Ans : (C)

5. कारवार में स्थित भारतीय नौसेना के प्रमुख अडडे का नाम क्या है?
(A) आई. एन. एस. कदम्ब (B) आई. एन. एस. विक्रमादित्य
(C) आई. एन. एस. हर्षवर्धन (D) आई. एन. एस. कुषाण
Ans : (A)

6. निम्नलिखित में कौन–सा एक रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम नहीं है?
(A) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (B) नेशनल हाइड्रोइलेकिट्रक पावर कार्पोरेशन लिमिटेड
(C) भारत अर्थमूवर्स लिमिटेड (D) मझगाँव डाक लिमिटेड
Ans : (B)

7. निम्नलिखित में से कौन–सा एक मध्यम परास का पृथ्वी से वायु में प्रहार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है?
(A) त्रिशूल (B) नाग
(C) पृथ्वी (D) आकाश
Ans : (A)

8. निम्नलिखित में से कौन–सा देश फाल्कन वायुवाहित चेतावनी एवं नियंत्रण प्रणाली (AWACS) बनाता है?
(A) भारत (B) इजराइल
(C) रूस (D) यू. एस. ए.
Ans : (B)

9. वर्ष 2011 में DRDO द्वारा विकसित ‘PHAHAR’ नामक एक प्रक्षेपास्त्र परीक्षण के लिए छोड़ा गया। वह क्या है?
(A) लघु–परिसर जमीन से हवा के लिए प्रक्षेपास्त्र (B) दीर्घ–परिसर जमीन से हवा के लिए प्रक्षेपास्त्र
(C) लघु–परिसर जमीन से जमीन के लिए प्रक्षेपास्त्र (D) दीर्घ–परिसर जमीन से जमीन के लिए प्रक्षेपास्त्र
Ans : (C)

10. प्रक्षेपणास्त्र ‘अस्त्र है–
(A) एक स्थल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र (B) एक स्थल से हवा प्रक्षेपणास्त्र
(C) एक हवा से हवा प्रक्षेपणास्त्र (D) एक जल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र
Ans : (C)

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।

Tuesday, 24 March 2015

भारतीय संविधान : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

भारतीय संविधान : प्रश्नोत्तरी

महत्त्वपूर्ण बिंदु

1.ब्रिटिश नागरिक
सर हेनरी मेन के
द्वारा सर्वप्रथम संविधान
सब्द का प्रयोग किया गया |

2.विश्व में सर्प्रथम संयुक्त
राज्य अमेरिका में संविधान
सभा का गठन किया गया |

3.संयुक्त राज्य
अमेरिका का संविधान विश्व
में सबसे छोटा संविधान है |

4.भारत का संविधान विश्व
का सबसे बड़ा लिखित
संविधान है |

5.ब्रिटेन का संविधान
अलिखित और परम्परों के
आधार पैर चलने
वाला संविधान है |

भारत में संविधान के विकास की प्रक्रिया :

1.1773 में रेग्युलेटिंग एक्ट से
भारत में संविधान के विकास
की प्रक्रिया प्रारंभ हुई|

2. इसके अंतर्गत कलकत्ता में
न्यायालय
की स्थापना की गयी तथा बंगाल
के गवर्नर जनरल वारेन
हेस्टिंग्स को बंगाल का प्रथम
गवर्नर जनरल
बनाया गया और
उसको नियंत्रित करने के लिए
4 सदस्यों की एक परिषद्
बनाई गयी |

3. भारत में मानवेन्द्र नाठ
द्वारा संविधान का विचार
रखा गया |

4.1924 में
महात्मा गाँधी द्वारा संविधान
का विचार रखा गया जिसे
नेहरु जी ने लोकप्रिय
बनाया |

5.1928 में मोतीलाल नेहरु ने
जो रिपोर्ट प्रस्तुत की उसे
संविधान का ब्लू प्रिंट
कहा जाता है |

6.1940 में अगस्त प्रस्ताव के
अंदर ये बात
कही गयी की भारत
का संविधान स्वयं भारतीय
तैयार करेंगे |

7.1942 में क्रिप्स मिशन
योजना के अंतर्गत सरकार ने
युद्ध उपरांत भारत में
संविधान सभा का गठन
करेगी |

8.जुलाई 1946 में केबिनेट
मिशन योजना के अंतर्गत
भारत में संविधान
सभा का गठन किया गया |

सामान्य ज्ञान , करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे।

सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर : सामान्य विज्ञान-3


सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर : सामान्य विज्ञान

1. प्राचीन काल में दही जमाने की ‘बायोटेक्नोलोजी की प्रक्रिया में निम्न जीव की आवश्यकता होती थी–
(A) जीवाणु (B) विषाणु (C) कवक (D) प्रोटोजोआ
Ans : (A)

2. सूर्य के प्रकाश का कौन–सा भाग सौर कुकर को गर्म करता है?
(A) पराबैंगनी (B) लाल प्रकाश (C) अवरक्त (D) अन्तरिक्ष किरणें
Ans : (C)

3. जब आँख में धूल जाती है तो उसका कौन–सा अंग सूज जाता है और गुलाबी हो जाता है?
(A) कार्निया (B) रक्तक पटल (कोरॉइड) (C) नेत्रश्लेष्मा (कंजक्टाइवा) (D) दृढ़ पटल (स्क्लैरोटिक)
Ans : (C)

4. आहार श्रृंखला में, पादपों द्वारा प्रयुक्त सौर ऊर्जा होती है केवल–
(A) 10 प्रतिशत (B) 1 प्रतिशत (C) 0.1 प्रतिशत (D) 0.01 प्रतिशत
Ans : (B)

5. निम्नलिखित बीमारियों में से किस एक के उपचार के लिए स्टेम कोशिका चिकित्सा (SCT)  का उपयोग नहीं होता है?
(A) वृक्क पात (B) कैंसर (C) मस्तिष्क क्षति (D) दृष्टि–दौर्बल्य
Ans : (B)

6. जुगनू किस परिघटना की वजह से शीत प्रकाश देता है?
(A) प्रतिदीपित (B) स्फुरदीपित (C) रासायनिक संदीपित (D) बुदबुदन
Ans : (C)

7. तेल का एक बैरल लगभग किसके बराबर है?
(A) 131 लीटर (B) 159 लीटर (C) 257 लीटर (D) 321 लीटर
Ans : (B)

8. निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की?
(A) हेनरिख हटर्ज (B) एच. सी. उरे (C) जी. मेंडल (D) जोसेफ प्रीस्टले
Ans : (B)

9. निम्नलिखित में से कौन–सा एक अंतरिक्ष यान है?
(A) एपोफिस (B) कैसिनी (C) सिपत्जर (D) टेकसार
Ans : (B)

10. निम्नलिखित में से कौन–सा नाभिकिय विखंडन रिऐक्टर में आवश्यक नहीं हैं?
(A) विमंदक (B) शीतलक (C) त्वरक (D) नियंत्रण युक्ति
Ans : (C)

11. लेजर प्रिंटर में निम्नलिखित में से कौन–सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है?
(A) डाइ लेजर (B) गैस लेजर (C) अर्द्धचालक लेजर (D) उत्तेजद्वयी लेजर
Ans : (B)

12. निम्नलिखित में से कौन–सा एक आरेख पवन दिशा और अवधि को दर्शाता है?
(A) मानारेख (कार्टोग्राम) (B) जलवायु आरेख (क्लाइमोग्राम) (C) अर्गोग्राफ (D) तारक रेखाचित्र
Ans : (B)

13. रासायनिक रूप से रेशम के रेशे प्रमुखत:–
(A) प्रोटीन हैं (B) कार्बोहाइड्रेट हैं (C) सम्मिश्र लिपिड हैं (D) बहुशर्कराइड और वसा का मिश्रण हैं
Ans : (A)

14. ताप विकिरण का कौन–सा रंग उच्चतम ताप निरूपित करता है?
(A) रक्त लाल (B) गहरा चेरी–लाल (C) गेरूआ (साल्मन) (D) श्वेत
Ans : (D)

15. मेरु क्षति का उपचार किसके द्वारा निकलने की संभावना है?
(A) जीन–चिकित्सा (B) स्टेम–कोशिका चिकित्सा (C) जीनोग्राफ्ट (D) आधान
Ans : (B)

16. निम्न में से कौन–सी धातु इटाई–इटाई रोग पैदा करती है?
(A) कैडमियम (B) क्रोमियम (C) कोबाल्ट (D) कापर
Ans : (A)

17. बिग–बैंग सिद्वांत का प्रथम प्रमाण किसने दिया?
(A) एडविन हबल (B) अल्बर्ट आइंस्टीन (C) एस. चंद्रशेखर (D) स्टीफेन हाकिंग
Ans : (A)

18. जल का घनत्व ताप के साथ–साथ परिवर्तित होता है, जिससे जलीय प्राणियों को ठण्डे जल में रहने में मदद मिलती है। जल का घनत्व किस ताप पर महत्तम हो जाता है?
(A) 1°C (B) 2°C (C) 3°C (D) 4°C
Ans : (D)

19. मनुष्य के अंगो में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
(A) आँख (B) हृदय (C) मसितष्क (D) फेफड़े
Ans : (D)

20. धान की खेती से निम्नलिखित में से कौन–सी गैस सर्वाधिक मात्रा में निकलती है?
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड (B) मीथेन (C) कार्बन मोनोक्साइड (D) सल्फर डाइऑक्साइड
Ans : (B)

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।

सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर : सामान्य विज्ञान-2


सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर : सामान्य विज्ञान

1. एक रोगी को, जो लंबी बीमारी से पीडित है और प्रतिजीवी व्यवस्था पर है, उसके आहार में प्रोबायोटिक्स लेने की सलाह दी जाती है। ये प्रोबायोटिक्स पूरक हैं जिनमें आवश्यक मात्रा में–
(A) प्रोटीन होते हैं (B) विटामिन होते हैं (C) लैकिटक अम्ल जीवाणु होते हैं (D) विधुत अपघटय होते हैं
Ans : (C)

2. सर्वाधिक कठोर तत्व निम्न में कौन है?
(A) हीरा (B) सीसा (C) टंग्स्टन (D) लोहा
Ans : (A)

3. कार्बन डेटिंग का प्रयोग किसकी उम्र निर्धारित करने के लिए किया जाता है?
(A) वृक्षों की (B) पृथ्वी की (C) फॉसिल्स की (D) चटटानों की
Ans : (C)

4. भारत में परमाणु ऊर्जा का उत्पादन किस वर्ष आरम्भ हुआ?
(A) 1956 (B) 1967 (C) 1969 (D) 1974
Ans : (C)

5. भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम का क्या उद्देश्य नहीं है?
(A) दूर संचार का विस्तार (B) प्राकृतिक सम्पदा की खोज (C) देश की सुरक्षा की निगरानी करना (D) मौसम की जानकारी प्राप्त करना
Ans : (C)

6. अन्टार्कटिका में प्रथम भारतीय स्थायी प्रयोगशाला को क्या नाम दिया गया?
(A) दक्षिण गंगोत्री (B) मैत्री (C) यमनोत्री (D) गंगोत्री
Ans : (A)

7. तार–सड़क कब आसानी से टूट जाती है?
(A) ग्रीष्म (B) शीत (C) बारिश में (D) व्यस्त ट्रैफिक
Ans : (A)

8. एक घड़ी प्रात: के 8 बजे का समय दर्शा रही है। घड़ी में अपरान्ह के 2 बजे तक घंटे की सुई कितने अंश घूमेगी–
(A) 150º (B) 144º (C) 168º (D) 180º
Ans : (D)

9. किसी घड़ी की घंटे की सुई और मिनट की सुई एक दिन में कितना बार परस्पर समकोण पर होती हैं?
(A) 44 (B) 48 (C) 24 (D) 12
Ans : (B)

10. भारत के अन्टार्कटिका में द्वितीय स्थायी स्टेशन को क्या नाम दिया गया?
(A) दक्षिण गंगोत्री (B) मयनोत्री (C) दक्षिण यमनोत्री (D) मैत्री
Ans : (D)

11. निम्नलिखित में से कौन–सा तत्व मनुष्य में प्राकृतिक रूप में नहीं होता?
(A) ताँबा (B) जस्ता (C) आयोडीन (D) सीसा
Ans : (D)

12. सर्विस स्टेशन पर मोटर कारों के ‘प्रदूषण जाँच’ में निम्नलिखित में से किसकी पहचान तथा उसकी मात्रा को मापा जाता है?
(A) सीसा तथा कार्बन कण (B) नाइट्रोजन तथा सल्फर के ऑक्साइड (C) कार्बन मोनोक्साइड (D) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans : (B)

13. गोल्डन धान अच्छा स्रोत है–
(A) वसा का (B) प्रेटीन का (C) विटामिन ‘ए का (D) विटामिन ‘बी का
Ans : (C)

14. ‘इलिसा (ELISA) परीक्षण किया जाता है–
(A) एडस पहचानने के लिए (B) क्षयरोग की पहचान के लिए (C) मधुमेह (Diabetes) की पहचान के लिए (D) टायफाइड की पहचान के लिए
Ans : (A)

15. निम्न में कौन बायो–डीजल पौधा है?
(A) जावा घास (B) रतनजोत (C) गुग्गुल (D) रोशा घास
Ans : (B)

16. वह रेडियो–समस्थानिक जिसे परिवहन तन्त्र में खून के थक्के का पता लगाने हेतु प्रयोग में लाया जाता है, वह है–
(A) आर्सेनिक–74 (B) कोबाल्ट–60 (C) आई–131 (D) सोडियम–24
Ans : (D)

17. पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके–
(A) O3 परत को (B) O2 परत को (C) SO2 परत को (D) CO2 परत को
Ans : (A)

18. निम्न में से किसे ‘जगल की आग’ कहा जाता है?
(A) बोहिनिय वेरीगेटा (B) जेकेरान्डा मैसोसाफोलिया (C) ब्युटिया मोनोस्पर्मा (D) टेक्टोना ग्रांडिस
Ans : (C)

19. ‘ब्लैक होल के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था–
(A) सी. वी. रमन ने (B) एच. जे. भाभा ने (C) एस. चंद्रशेखन ने (D) एच. खुराना ने
Ans : (C)

20. डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक है–
(A) मेगा हर्टज (B) संप्रतीक प्रति सेंकड (C) बिट प्रति सेकंड (D) नैनो सेकंड
Ans : (C)

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।