loading...

Sunday, 22 March 2015

नागरिकता : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

 नागरिकता

● भारतीय संविधान में नागरिकता संबंधी अधिकार किस अनुच्छेद में दिए गए हैं— अनुच्छेद-5-11
● किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के संबंध में कानून बनाने का अधिकार है— अनुच्छेद-11
● नागरिक बनने के लिए क्या शर्त आवश्यक है— राज्य की सदस्यता
● नागरिकता किस प्रकार छीनी जा सकती है/समाप्त हो सकती है— देशद्रोह का आरोप सिद्ध होने पर
● भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है— ब्रिटेन
● किस देश में दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है— संयुक्त राज्य अमेरिका
● भारत के नागरिकों को कितनी प्रकार से नागरिकता प्राप्त है— एक
● संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब लागू किया— 1955 ई.
● नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय की विस्तार से चर्चा कहाँ पर है— 1955 अधिनियम
● कितने वर्षों तक बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है— 7 वर्ष
● यदि कोई भारतीय व्यक्ति दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर लेता है तो, वह— भारत का नागरिक नहीं होगा
सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर व सरकारी नौकरी के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें

1 comment: