भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
● ‘इंडियन एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की— सुरेंद्र नाथ बनर्जी
● किस कांग्रेसी नेता को ‘भारत का महान वृद्ध व्यक्ति’ कहा जाता है— दादाभाई नारौजी
● भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब व किसके काल में पारित हुआ— 1904 ई., लॉर्ड कर्जन
● भारतीय सिविल सेवा में चुने जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था— सत्येंद्र नाथ टैगोर
● ‘हरमिट ऑफ शिमला’ किसे कहा जाता है— ए.ओ. ह्यूम
● पहली बार कौन-सा भारतीय ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ— दादाभाई नौरोजी
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक कहाँ हुई— मुंबई
● ‘भारतीय संघ’ के संस्थापक कौन थे— सुरेंद्र नाथ बनर्जी
● किसकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में नया मोड़ आया— बाल गंगाधर तिलक
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक में कितने लोगों ने भाग लिया— 72
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 ई. के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे— गोपाल कृष्ण गोखले
● किस कांग्रेस नेता को नरमदलीय नेता नहीं माना जाता था— बाल गंगाधर तिलक को
● बंगाल का विभाजन कब व किस वायसराय ने किया— 1905 ई., लॉर्ड कर्जन ने
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेंट कौन था— बदरुद्दीन तैय्यब जी
● ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस का चुनाव सर्वप्रथम किस भारतीय ने लड़ा था— दादा भाई नौरोजी
● भारतीय कांग्रेस के साथ इंडियन एसोशिएशन का विलय कब हुआ— 1883 में
● ‘ए नेशन इन द मेकिंग’ नामक पुस्तक किसने लिखी— सुरेंद्र नाथ टैगोर ने
● लैंड होल्डर्स सोसाइटी की स्थापना किसने की— द्वारका नाथ टैगोर ने
● भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1905-1917 की अवधि क्या कहलाती है— उग्रवादी चरण
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं— डॉ. ऐनी बेसेंट
● ‘गदर पार्टी’ के संस्थापक नेता कौन थे— लाला हरदयाल
● ‘स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं उसे लेकर रहूंगा’ किसने कहा था— बाल गंगाधर तिलक
● मार्ले-मिंटो रिफॉर्म्स किस वर्ष हुआ— 1909 ई.
● भारतीय परिषद अधिनियम-1909 का सर्वग्राहय नाम क्या है— मॉर्ले-मिंटो सुधार
● भारत में गरमदलीय कौन थे जो बाद में एक योगी व दार्शनिक बन गए— अरविंदो घोष
● मैडम भीकाजी रुस्तम 1909 ई. में पेरिस में कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थीं— पैट्रियट
● भारत में मुस्लिग लीग की स्थापना कब हुई— 1906 ई.
● ‘होमरूल आंदोलन’ का सूत्रपात कब हुआ— 1916 ई.
● अखिल भारतीय होमरूल आंदोलन की प्रवर्तक कौन थी— डॉ. ऐनी बेसेंट
● बाल गंगाधर द्वारा आरंभ की गई पत्रिका कौन-सी थी— केसरी
● भारतीय इतिहास में 1911 का क्या महत्व है— राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरण
● ‘अनुशीलन समिति’ किससे संबंधित है— पी. के. मित्रा
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन कब हुआ— 1907 ई.
सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।
Get the list of GK Quiz 2017-2018
ReplyDelete