भारतीय मूल अधिकार
● मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में मान्यता की दी गई— संयुक्त राज्य अमेरिका
● डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने संविधान के किस भाग को सबसे अधिक आलोकित भाग कहा— भाग-III
● भारत के संविधान में मूल अधिकार क्या है— मूल संविधान का हिस्सा
● मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है— राष्ट्रपति
● मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको है— सर्वोच्च न्यायालय को
● भारतीय संविधान का अस्पृश्यता उन्मूलन किस अनुच्छेद में हैं— अनुच्छेद-17
● मौलिक अधिकारों का मुख्य उद्देश्य क्या है— व्यक्तिगत स्वंतत्रता को सुनिश्चित करना
● स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है— अनुच्छेद-19-22
● सूचना का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है— अनुच्छेद-19 (a)
● शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है— अनुच्छेद-21 (a)
● अनुच्छेद-24 में मौलिक अधिकारों में क्या वर्णित है— बच्चों को शोषण के विरुद्ध अधिकार
● संपत्ति का अधिकार कैसा अधिकार है— कानून अधिकार
● धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में हैं— अनुच्छेद-25
● मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार किसको है— संसद को
● किस वाद में संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया गया है— केशवानंद भारती वाद में
● कौन-सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है— अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता का अधिकार
● 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु तक शिक्षा का अधिकार कैसा अधिकार है— मूल अधिकार
● बी. आर. अंबेडकर ने किसे ‘संविधान का ह्नदय एवं आत्मा’ की संज्ञा दी— संवैधानिक उपचारों का अधिकार
● मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट कहाँ दायर की जाती है— उच्चतम न्यायालय में
● किस याचिका का शाब्दिक अर्थ होता है ‘हम आदेश देते हैं’— परमादेश
● सूचना का अधिकार किस राज्य में लागू नहीं है— जम्मू एवं कश्मीर
● किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट की आवश्यकता होती है— बंदी प्रत्यक्षीकरण
● व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए कौन-सी रिट दायर की जा सकती है— हेवियस कॉपर्स
● मूल अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार किससे पास है— संसद के पास
● प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है— भाषण स्वतंत्रता
● संविधान के अनुच्छेद 23 में किसका वर्णन है— शोषण के विरु अधिकार
● संपत्ति के मौलिक अधिकार को किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया— 44 वें संशोधन द्वारा
सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर व सरकारी नौकरी के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें
No comments:
Post a Comment