loading...

Sunday, 22 March 2015

राज्य के नीति निर्देशक तत्व : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

 राज्य के नीति निर्देशक तत्व

भारतीय संविधान में राज्य के नीति-निर्देशक सिंतों को शामिल करने का मुख्य उद्देश्य क्या है— कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
‘राज्य के नीति-निर्देशक तत्व एक ऐसा चेक है जो बैंक की सुविधानुसार अदा की जाएगी’ यह कथन किसका है— के. टी. शाह
भारतीय संविधान का कौन-सा अंग समाजवादी व्यवस्था करने की प्रेरणा देता है— नीति-निर्देशक तत्व
संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश कौन देता है— नीति-निर्देशक तत्व
नीति-निर्देशक तत्वों का क्रियान्वयन किस पर निर्भर करता है— सरकार के पास उपलब्ध संसाधनों पर
मौलिक अधिकार व राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में क्या समानता है— ये एक-दूसरे के पूरक हैं
क्या नीति-निर्देशक तत्वों को कार्यान्वित करने के लिए मूल अधिकारों का हनन हो सकता है— कुछ का हो सकता है
समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में कहाँ सुनिश्चित किया गया है— राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में
भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना कहाँ सन्निहित है— राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में
संविधान का कौन-स अंश भारत के नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है— नीति-निर्देशक तत्व
राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों में से किस अनुच्छेद का संबंध अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के सर्वन से है— अनुच्छेद-51
राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है— 14 वर्ष
भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है— गोवा
नीति-निर्देशक तत्वों का महत्व किसके लिए है— राज्य के लिए
समान न्याय और निःशुल्क विधि सहायता का प्रावधान किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद 39 A
राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में कौन-सा अधिकार शामिल नहीं है— सूचना का अधिकार 
सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर व सरकारी नौकरी के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें

No comments:

Post a Comment