loading...
Monday, 2 January 2012
*CURRENT AFFAIRS Jan.2012 1) बींजिंग रायटर खबर एजेन्सी बीजिंग रायटर के अनुसार चीन 2012 में अपनी मौद्रिक तथा चालू वित्तीय वर्ष की नीतियों को बनाए रखेगा. 2) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सूची उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों की पहली सूची में 143 उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं. 3) ग्रीन फिल्म महोत्सव सबसे बडे़ ग्रीन फिल्म महोत्सव का आयोजन 6 से 10 दिसम्बर के मध्य दिल्ली में आयोजित किया गया. इस महोत्सव के विषय का मुख्य आधार "जैव विविधता संरक्षण" था. 4) कार्टूनिस्ट मारियो मिराण्डा का निधन विश्व प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट मारियो मिराण्डा का निधन गोआ में 11 दिसम्बर को हुआ. यह गोआ के जीवन को बहुत ही खूबसूरती से अपने कैनवास पर उतारते थे. 5) नाटो की घोषणा 11 दिसम्बर को नाटो ने घोषणा की है कि वह इस वर्ष के अंत तक "ईराक प्रशिक्षण मिशन" को वापिस ले लेगा अर्थात ईराक से अमेरीकी सैनिको की वापसी होनी आरम्भ हो जाएगी. पहले नाटो ने 2013 तक सैनिको के रहने पर सहमति जताई थी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment